दिल्ली के बाजार में अचानक दिखे राहुल, खुशी में झूमे लोग, सेल्फी लेने उमड़ी भीड़

MediaIndiaLive

Rahul Gandhi suddenly appeared in the market of Delhi, people were happy, crowd of youth gathered to take selfie

Rahul Gandhi suddenly appeared in the market of Delhi, people were happy, crowd of youth gathered to take selfie
Rahul Gandhi suddenly appeared in the market of Delhi, people were happy, crowd of youth gathered to take selfie

एक कांग्रेस नेता ने राहुल गांधी की दिल्ली के वसंत विहार बाजार में घूमते फोटो ट्विटर पर डाला है। उन्होंने कैप्शन में लिखा- दिल्ली की सड़कों पर जनता के बीच अचानक जा पहुंचे राहुल गांधी जी। सांसद जी को ऐसे देखकर बीजेपी और आप वालों का टेंपरेचर और बढ़ गया होगा।

Rahul Gandhi suddenly appeared in the market of Delhi, people were happy, crowd of youth gathered to take selfie

भारत जोड़ो यात्रा को ब्रेक दिए जाने के बाद आज राहुल गांधी आज अचानक दिल्ली के वसंत विहार मार्केट में दिखाई दिए। राहुल गांधी को बाजार में अपने बीच पाकर लोग चकित रह गए। जैसे-जैसे लोगों को पता लगता गया, राहुल गांधी के आसपास भीड़ बढ़ने लगी और लोग उनके साथ सेल्फी लेने के लिए बेकरार नजर आए।

कांग्रेस नेता वीरेंद्र चौधरी ने राहुल गांधी की दिल्ली के वसंत विहार बाजार में घूमते हुए दो तस्वीरें ट्विटर पर साझा की हैं। इनमें राहुल गांधी ब्लैक कलर की टीशर्ट में नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों के कैप्शन में कांग्रेस नेता ने लिखा कि- दिल्ली की सड़कों पर जनता के बीच अचानक जा पहुंचे राहुल गांधी जी। सांसद जी को ऐसे देखकर भाजपा और आप वालों का टेंपरेचर और बढ़ गया होगा।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आए दिन कुछ न कुछ ऐसा नया करते दिखाई देते हैं, जिससे वह आम पब्लिक से डायरेक्ट कनेक्ट हो रहे हैं। अभी राहुल गांधी एक लंबी पदयात्रा के बाद दिल्ली में विश्राम पर हैं, लेकिन उसके बावजूद भी वह दिल्ली के बाजारों में घूमते दिखाई दे रहे हैं। अचानक अपने बीच उन्हें देखकर लोग हैरान भी हो रहे हैं और फिर सेल्फी के लिए दौड़ पड़ रहे हैं।

गौरतलब है कि दो दिन पहले 109 दिन की यात्रा के बाद दिल्ली में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को ब्रेक दिया गया है। इस ब्रेक के दौरान यात्रा में साथ चलने वाले कंटेनर की मरम्मत की जा रही है। कंटेनरों की मरम्मत के बाद यात्रा फिर से शुरू होगी। सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 3 जनवरी से 5 जनवरी तक यूपी में रहेगी, जिसके बाद आगे बढ़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हादसा | उप्र के मऊ में घर में आग लगने से परिवार के 5 लोगों की मौत

UP tragedy: 5 family members killed in house fire in Mau, probe underway
UP tragedy: 5 family members killed in house fire in Mau, probe underway

You May Like

error: Content is protected !!