जनता पर मंहगाई की मार, CNG के दाम फिर बढ़े

MediaIndiaLive

Indraprastha Gas Ltd (IGL) increases CNG prices with effect from today. CNG now cost Rs 79.56 per kg in Delhi while Rs.82.12 per kg in Noida

Indraprastha Gas Ltd (IGL) increases CNG prices with effect from today
Indraprastha Gas Ltd (IGL) increases CNG prices with effect from today

दिल्ली में इस बार सीएमजी के दाम 95 पैसे बढ़ाए गए हैं। यह रेट आज सुबह 6 बजे से लागू हो गए हैं। दिल्ली में सीएनजी की कीमत 95 पैसे बढ़कर 79.56 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है।

Indraprastha Gas Ltd (IGL) increases CNG prices with effect from today. CNG now cost Rs 79.56 per kg in Delhi while Rs.82.12 per kg in Noida, Greater Noida & Ghaziabad. Rs.87.89 per kg in Gurugram.

जनता को फिर महंगाई का झटका लगा है। एक बार फिर सीएनजी की कीमतों में इजाफा हुआ है। दिल्ली और एनसीआर में सीएनजी के दाम बढ़ गए हैं। दिल्ली में इस बार सीएमजी के दाम 95 पैसे बढ़ाए गए हैं। यह रेट आज सुबह 6 बजे से लागू हो गए हैं। दिल्ली में सीएनजी की कीमत 95 पैसे बढ़कर 79.56 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है।

एनसीआर में भी सीएनजी के दाम बढ़ गए हैं। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएमजी 82.12 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। वहीं, गुरुग्राम में 87.89 रुपये प्रति किलोग्राम है।

इससे पहले दिल्ली में सीएनजी की कीमत 3 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ाई गई थी, जिसके बाद राजधानी में सीएनजी की कीमत 78.61 रुपये/किलोग्राम हो गई थी।

सीएनजी की कीमत अप्रैल 2021 से लेकर अब तक करीब 80 फीसदी बढ़ी है। इस साल मार्च से लेकर अब तक यह 15वीं बार है जब सीएनजी के दाम में बढ़ोतरी हुई है। कुल मिलाकर 10 महीनों में सीएनजी की कीमत में 23.55 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल अप्रैल में सीएनजी की कीमत 36.16 रुपये प्रति किलोग्राम थी, जो दिल्ली में अब करीब 80 रुपये तक पहुंच चुकी है।

जाहिर है सीएनजी की कीमतों में इजाफे से इसका असर सीधे आम जनता पर पड़ता है। इससे निजी वाहन चालक तो प्रभावित होते ही हैं, साथ ही उन लोगों पर भी असर पड़ता है जो ऑटो और कैब सर्विसेज का इस्तेमाल करते हैं। सीएनजी की कीमतों में इजाफे के बाद लोगों की जेब पर भी इसका असर पड़ सकता है। कैब या ऑटो का किराया महंगा हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हैवानियत | उप्र: BJP नेता ने चोरी के शक में 5 वेटरों को रातभर जंजीरों से बांधकर बनाकर रखा

#WATCH_VIDEO UP | Shame on humanity in Farrukhabad! BJP leader chained 5 waiters on suspicion of theft, made them hostage overnight
UP | BJP leader chained 5 waiters on suspicion of theft
error: Content is protected !!