PCSJ की तैयारी कराने के बहाने एक अधिवक्ता ने युवती के साथ बलात्कार किया। पीड़िता ने एसएसपी कार्यालय में शिकायत करके कार्रवाई की मांग की।
UP | Senior lawyer raped on the pretext of preparing for PCSJ, Merrut
मेरठ: पीसीएस-जे की तैयारी कराने के बहाने एक अधिवक्ता ने युवती के साथ बलात्कार किया। बुधवार को पीड़िता ने एसएसपी कार्यालय में शिकायत करके कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पीसीएस-जे की तैयारी कराने के बहाने वकील ने किया युवती से बलात्कार
कंकरखेड़ा निवासी पीसीएस-जे की तैयारी कर रही एक युवती बुधवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची। उसने आरोप लगाया कि वह एलएलबी कर चुकी है और वर्ष 2011 में उसकी मुलाकात कचहरी में एक वरिष्ठ अधिवक्ता से हुई थी। अधिवक्ता ने उसे पीसीएस-जे की तैयारी के बहाने उसका शारीरिक शोषण किया। वरिष्ठ अधिवक्ता ने उसे जज बनाने का सपना दिखाया और फिर लगातार शारीरिक शोषण करता रहा। इसके बाद जब पुलिस से शिकायत करने की बात कही तो अधिवक्ता ने युवती को शादी करने का आश्वासन दिया।
युवती का आरोप है कि अधिवक्ता ने पहले अपने घर पर उसे चाय में नशीला पदार्थ खिलाकर बलात्कार किया। शादी की बात याद दिलाने पर अधिवक्ता अपनी बात से मुकर गया। युवती ने आरोप लगाया कि संबंध बनाने के दौराल अधिवक्ता ने वीडियो बना ली और अब उसे वायरल करने की धमकी दे रहा है। सीओ दौराला अभिषेक पटेल का कहना है कि युवती की शिकायत पर जांच कराई जा रही है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।