कर्नाटक में जीका वायरस ने दी दस्तक, 5 साल की बच्ची संक्रमित

MediaIndiaLive 2

Karnataka On ALERT After First Case Of Zika Virus Reported In Raichur, Tough Measures Expected | Key Points

Karnataka On ALERT After First Case Of Zika Virus Reported In Raichur, Tough Measures Expected | Key Points
Karnataka On ALERT After First Case Of Zika Virus Reported In Raichur, Tough Measures Expected | Key Points

कर्नाटक में जीका वायरस का पहला मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। पांच साल की बच्ची में जीका वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।

Karnataka On ALERT After First Case Of Zika Virus Reported In Raichur, Tough Measures Expected | Key Points

कर्नाटक में जीका वायरस का पहला मामला सामने आया है। कर्नाटक में जीका वायरस का पहला मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। पांच साल की बच्ची में जीका वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने बताया कि पांच साल की बच्ची के जीका वायरस से संक्रमित होने के बाद एहतियाती कदम उठाने की सलाह दी गई है। उन्होंने कहा कि राज्य में जीका वायरस का यह पहला मामला है और सरकार स्थिति की सावधानीपूर्वक निगरानी कर रही है। इससे निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार है।

युगांडा में मिला जीका वायरस का पहला केस

जीका वायरस पहली बार अफ्रीकी देश युगांडा के जंगल में अप्रैल 1947 में बंदरों की रीसस मकाक प्रजाति में पाया गया था। साल 1952 में इसका नाम जीका रखा गया, क्यों कि वायरल जीका फारेस्ट में पाया गया था।

भारत की बात करें तो गुजरात में साल 2017 में तीन और 2018 में एक मामला सामने आया। तमिलनाडु में 2017 में एक मरीज में वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके बाद राजस्थान के जयपुर में सितंबर 2018 को जीका वायरस का पहला मामला सामने आया। इसके बाद यह वायरस देश के अन्य राज्यों में फैल गया।

जीका वायरस के क्या है लक्षण?

  • सिरदर्द
  • मांसपेशियों में दर्द
  • शरीर में रैशेज पड़ना
  • बुखार आना
  • जोड़ों में दर्ज

जीका वायरस मच्छरों के काटने से, यौन संबंध बनाने से और ब्लड ट्रांसफ्यूजन से फैलता है। यह किसी गर्भवती महिला से उसके भ्रूण में भी फैल सकता है। जीका वायरस आमतौर पर एडीज मच्छरों के काटने से फैलता है। इस वायरस का मच्छर दिन और रात दोनों में काटता है। यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है।

जीका वायरस से बचाव के तरीके

  • सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें
  • घर के आसपास साफ-सफाई रखें
  • असुरक्षित यौन संबंध न बनाएं
  • टायलेट सीट ढक कर रखें
  • पूरी आस्तीन के कपड़े पहने
  • किसी भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में न आएं
  • संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने पर तुरंत हाथों को साबुन से धो लें और अपने कपड़ों को भी बदलें या धो लें

2 thoughts on “कर्नाटक में जीका वायरस ने दी दस्तक, 5 साल की बच्ची संक्रमित

  1. Ilham ve meqale ucun tesekkur edirik! men bu forumla cox maraqlaniram, ona gore de size tesekkur etmek isteyirem! Pin Up Casino azerbaijan sayti sayta daxil olduqdan ve ilk oyundan sonra en yaxsi bonuslari teklif edir!

    ronkadera.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

स्कूली झगडे में दोस्त की छाती पर कूदे कक्षा दो के छात्र, मौत

Standard 2 student jumps on friend's chest during a fight in school, innocent dies
Standard 2 student jumps on friend's chest during a fight in school, innocent dies

You May Like

error: Content is protected !!