चीन के एयरस्पेस में घुसने की आशंका, अरुणाचल में एयर फोर्स की हवाई गश्त
Arunachal | India Starts Combat Air Patrols Over Arunachal Amid China Tension: Sources
अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में चीनी सेना की बड़े पैमाने पर घुसपैठ और भारतीय जवानों के साथ खूनी-संघर्ष के बाद बड़ा अपडेट सामने आया है। सूत्रों का कहना है कि अब चीन के भारतीय एयरस्पेस में घुसने का खतरा मंडरा रहा है। जिसके बाद अब वायु सेना ने चीन की नापाक हरकत को रोकने के लिए अरुणाचल प्रदेश में सक्रिय लड़ाकू गश्त चालू कर दी है। सूत्रों ने पुष्टि की कि अरुणाचल प्रदेश में चीन द्वारा उल्लंघन को रोकने के लिए हाल के हफ्तों में फाइटर जेट्स को “दो-तीन बार” उड़ाया जाना था।
वायु सेना को अरुणाचल में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पार चीनी वायु गतिविधि में वृद्धि का पता लगा है। यह भी पता चला था कि भारतीय और चीनी सैनिकों के पीछे हटने से पहले पिछले हफ्ते अरुणाचल प्रदेश में एलएसी पर संघर्ष हुआ था। दोनों सेनाओं के बीच आमना-सामना 9 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में हुआ था।
सूत्रों के अनुसार, चीनी सैनिकों ने एलएसी पार की, जिसका भारतीय सैनिकों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस संघर्ष में 6 भारतीय जवान और 15 चीनी सैनिक घायल हुए। पूर्वी लद्दाख में झड़पों के बाद से भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच लंबे समय बाद इस तरह की झड़प की सूचना मिली है।
राजनाथ सिंह तवांग मुद्दे पर सरकार का पक्ष संसद में रखेंगे। लोकसभा में वो दोपहर 12 बजे बयान देंगे। वहीं, राज्यसभा में 12:30 बजे वो बयान जारी करेंगे। दूसरी ओर संसद सत्र की शुरुआत हंगामेदार रही। लोकसभा में विपक्ष ने तवांग मुद्दे पर चर्चा की मांग की। जिसके बाद सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित हो गई।


