नोएडाः नाबालिग से बलात्कार के तीन आरोपी गिरफ्तार

MediaIndiaLive 3

3 arrested for minor’s rape in Noida

3 arrested for minor's rape in Noida
3 arrested for minor’s rape in Noida

ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र में एक नाबालिग से दुष्‍कर्म (Minor girl raped in Noida) का मामला प्रकाश में आया है. घटना को आरोपी ने अपने दोस्‍त और चचेरे भाई के साथ मिलकर अंजाम दिया है. पीड़ित परिवार ने थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

3 arrested for minor’s rape in Noida

ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र में एक नाबालिग से दुष्‍कर्म (Minor girl raped in Noida) का मामला प्रकाश में आया है. घटना को आरोपी ने अपने दोस्‍त और चचेरे भाई के साथ मिलकर अंजाम दिया है. पीड़ित परिवार ने थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, अलीगढ़ जिले की रहने वाली नाबालिग अपने परिवार के साथ ग्रेटर नोएडा में रहती है. लड़की के पिता ग्रेटर नोएडा में एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं. बुलंदशहर के जालखेड़ा गांव निवासी सोनू (22) राजस्‍थान में काम करता था. उसकी बहन अलीगढ़ में पीड़िता के पड़ोस में रहती है. लगभग दस महीने पहले वह अपनी बहन से मिलने गया था, जहां उसकी मुलाकात पीड़ित नाबालिग से हुई. सोनू ने नाबालिग से उसके परिवार का मोबाइल नंबर ले लिया. इसके बाद वह काम के लिए राजस्‍थान चला गया.

राजस्थान जाने के दौरान सोनू ने नाबालिग से कई बार फोन पर बात की और अपने जाल में फंसा लिया. हाल ही में सोनू राजस्‍थान से काम छोड़कर ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में अपने दोस्‍त दीपक (22) के साथ रह रहा था. सोनू का चचेरा भाई मोनू (22) बुलन्‍दशहर में रहकर पढ़ाई कर रहा था. वह भी सोनू से मिलने बाइक से ग्रेटर नोएडा आया.

पीड़ित परिजनों ने पुलिस को बताया है कि सोनू ने दीपक और मोनू के साथ मिलकर दुष्कर्म की वारदात की साजिश रची. 10 दिसंबर को सोनू और नाबलिग कासना कस्बे में मिले, जहां से वह घर जाने के लिए सोनू के साथ पैदल लौट रहे थी. तभी दीपक और मोनू वहां पहुंचे. उसने नाबालिग को घर छोड़ने की बात कहकर बाइक पर बैठा लिया. सोनू ने कुछ जरूरी काम की बात कहकर नाबालिग को अपने कमरे पर ले गया और उनके साथ दुष्‍कर्म की घटना को अंजाम दिया.

पीड़िता ने वहां से अपने घर आकर परिजनों को आपबीती बताई, जिसके बाद पिता ने कासना थाने में आरोपियों के खिलाफ मामले की शिकायत की. पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने सोनू, दीपक और मोनू के खिलाफ पॉक्‍सो एक्‍ट एवं दुष्‍कर्म का मामला दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया.

3 thoughts on “नोएडाः नाबालिग से बलात्कार के तीन आरोपी गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्रयागराज: राजपाल यादव ने शूटिंग के दौरान स्कूटर से छात्र को मारी टक्कर, FIR दर्ज,

Actor Rajpal Yadav, riding scooter for movie shoot, hits student in UP, FIR launched
Actor Rajpal Yadav, riding scooter for movie shoot, hits student in UP, FIR launched
error: Content is protected !!