नकली आटा से सावधान, ऐसे करें पहचान? नहीं तो सेहत को होगा बड़ा नुकसान

MediaIndiaLive

Fake flour is being sold as real, identify it like this before making chapati, otherwise there will be a big loss to health

Fake flour is being sold as real, identify it like this before making chapati, otherwise there will be a big loss to health
Fake flour is being sold as real, identify it like this before making chapati, otherwise there will be a big loss to health

#सावधान बाजार में खाने वाले कई ऐसे सामन धड़ल्ले से बिक रहे हैं जो नकली हैं। अंडा से लेकर आटा तक नकली बेचा जा रहा है, जो बिल्कुल असली लगता है। इसके खाने से कई तरह की शारीरिक समस्याओं के शिकार हो सकते हैं। आइए जानते हैं नकली आटे की कैसे करें पहचान।

Fake flour is being sold as real, identify it like this before making chapati, otherwise there will be a big loss to health

पहले के लोग गेहूं को धो कर खुद मिल में पिसवाने ले जाते थे। लेकिन अब वक्त की कमी की वजह से लोग पैक्ड आटे को खरीदारी करने लगे हैं। पैक्ड आटे की शुद्धता की कोई गारंटी नहीं होती है। इतना ही नहीं आटे में मिलावट करके इसे धड़ल्ले से बेचा जा रहा है। नकली और असली आटे की पहचान करना बहुत मुश्किल है। नकली आटा खाने की वजह से कई तरह की गंभीर समस्याएं भी जन्म ले सकती है। ऐसे में नकली आटे की पहचान करना बहुत जरूरी है। आइए बताते हैं कैसे असली और नकली आटे में फर्क कर सकते हैं।

पहला तरीका

नकली आटे की पहचान के लिए एक गिलास पानी चाहिए। सबसे पहले गिलास में पानी लें। इसके बाद इसमें आधा चम्मच आटा डालें। फिर 10 से 20 सेकंड इंतजार करें। अगर आटा पानी में तैर रहा है तो समझ जाइए कि यह नकली है। अगर वह बैठ जाए तो वो असली है।

दूसरा तरीका

दूसरा तरीका रोटी बनाते वक्त भी हो सकता है। आटा को गूंथते वक्त अगर आप देखती हैं कि वो बहुत नर्म हो गया है, तो समझ जाइए कि आटा असली है। जबकि नकली आटा मुलायम नहीं होता है। उसे गूंथते वक्त काफी मेहनत करनी पड़ती है।

तीसरा तरीका

तीसरा तरीका आटा गूंथते वक्त नोटिस करें कि पानी का इस्तेमाल कितना हो रहा है। नकली आटे को गूंथने के लिए ज्यादा पानी की जरूरत होती है। जबकि असली आटा जल्द गूंथ जाता है और मुलायम भी रहता है। इतना ही नहीं असली आटे की रोटियां काफी नर्म होती है। कई घंटे बाद भी यह ताजी और मुलायम रहती है। लेकिन नकली आटे की रोटी मुलायम नहीं होती है।

चौथा तरीका

चौथा तरीका आटे की मिलावट का पता करने के लिए हाइड्रोक्लोरिक एसिड की मदद ली जा सकती है। हाइड्रोक्लोरिक एसिड बाजार में आसानी से मिल जाता है। इसके साथ एक टेस्ट ट्यूब लेकर आए। सबसे पहले टेस्ट ट्यूब में आधा चम्मच आटा डाले फिर हाइड्रोक्लोरिक एसिड डालें।फिर इसे गौर से देखें, अगरआपको इसमें कुछ छानने वाली चीज नजर आ रही है तो यह मिलावटी आटा है।इसमें चाक की मिलावट की गई है।

पांचवा तरीका

नींबू से भी आटे की मिलावट का पता लगाया जा सकता है। सबसे पहले आधा चम्मच आटा लीजिए। इसमें नींबू की रस डालिए। अगर आटे से बुलबुले निकलने लगते हैं तो समझ जाइए कि आटा नकली है। इसमें खड़िया मिट्टी मिलाई गई है।

बता दें कि गेहूं के आटे में कई तरीकों से मिलावट की जाती है। आटे में कई बार चाक पाउडर मिला दिया जाता है। कई बार बोरिक पाउडर या मैदा मिलाकर भी बेचा जाता है। वहीं आटे में खड़िया मिट्टी की मिलावट की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

छत्तीसगढ़: बघेल सरकार की अच्छी पहल, बुजुर्ग, दिव्यांग और ट्रांसजेंडर के लिए हेल्प लाईन सुविधा की जारी

Big initiative of Chhattisgarh government, helpline facility for elderly, disabled and transgender continues
Big initiative of Chhattisgarh government, helpline facility for elderly, disabled and transgender continues

You May Like

error: Content is protected !!