गुजरात: साइकिल पर LPG सिलेंडर लेकर वोट डालने पहुंचे कांग्रेस उम्मीदवार

MediaIndiaLive

#WATCH_VIDEO | Amreli: Congress MLA Paresh Dhanani leaves his residence, to cast his vote, with a gas cylinder

#देखें_वीडियो | अमरेली में कांग्रेस उम्मीदवार परेश धनानी का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला। दरअसल, वे साइकिल पर गैस सिलेंडर लेकर वोट डालने के लिए घर से बूथ तक पहुंचे और फिर मतदान किया।

#WATCH_VIDEO | Amreli: Congress MLA Paresh Dhanani leaves his residence, to cast his vote, with a gas cylinder on a bicycle underscoring the issue of high fuel prices.

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज सुबह 8 बजे से वोटिंग जारी है। शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी। कड़ी सुरक्षा के बीच वोट डाले जा रहे हैं। इस बीच अमरेली में कांग्रेस उम्मीदवार परेश धनानी का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला। दरअसल, वे साइकिल पर गैस सिलेंडर लेकर वोट डालने के लिए घर से बूथ तक पहुंचे और फिर मतदान किया।

https://youtu.be/_EeTSEBaiYQ
#WATCH_VIDEO | Amreli: Congress MLA Paresh Dhanani leaves his residence, to cast his vote, with a gas cylinder on a bicycle underscoring the issue of high fuel prices.

वोट डालने के बाद कांग्रेस उम्मीदवार परेश धनानी ने कहा,”बीते 27 साल में BJP ने भय और स्वार्थ की दीवार के बीच राज्य को गुलाम बनाने की साजिश की है। सरकारी विफलताओं के कारण गुजरात में मंदी,महंगाई, बेरोजगारी प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।”

उन्होंने कहा कि इन समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए मैंने आज मतदान किया है और मुझे भरोसा है कि पूरा गुजरात भी वोट करेगा तथा सत्ता परिवर्तन होगा। कांग्रेस आएगी और फिर से खुशहाली छाएगी।

बता दें कि चुनाव के पहले चरण में 39 राजनीतिक दलों के 788 उम्मीधदवार मैदान में हैं। इनमें 70 महिलाएं भी शामिल हैं। इस चरण में कुल दो करोड़ 39 लाख 76 हजार 670 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इनमें 12433362 पुरुष, जबकि 11542811 महिलाएं और 497 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं। इस चुनाव में पहली बार वोट करने वाले 18 से 19 वर्ष के युवा मतदाताओं की संख्यार 574560 है। वहीं 99 वर्ष से अधिक की आयु वाले 4945 मतदाता हैं।

बता दें कि गुजरात में दो चरणों में मतदान होना है। पहले चरण का मतदान एक दिसंबर यानी आज हो रहा है, जबकि दूसरे चरण का मतदान पांच दिसंबर को होना है। दूसरे चरण की 83 सीटों के लिए 833 उम्मीदवारों का प्रचार 3 दिसंबर तक चलेगा। जबकि नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

वीडियो | जीतन राम मांझी ने ताड़ी को बताया नेचुरल जूस, बैन हटाने की मांग

#WATCH_VIDEO | Tari is natural juice, Bihar govt should lift ban on it, says Jitan Ram Manjhi
#WATCH_VIDEO | Tari is natural juice, Bihar govt should lift ban on it, says Jitan Ram Manjhi

You May Like

error: Content is protected !!