अफगानिस्तान: धार्मिक स्कूल में हुए बम विस्फोट, करीब 10 छात्रों की मौत

MediaIndiaLive

Taliban official says at least 10 students killed in a bombing at a religious school in northern Afghanistan

Taliban official says at least 10 students killed in a bombing at a religious school in northern Afghanistan
Taliban official says at least 10 students killed in a bombing at a religious school in northern Afghanistan

अफगानिस्तान में एक धार्मिक स्कूल में हुए बम विस्फोट, कम से कम 10 छात्रों की मौत

Taliban official says at least 10 students killed in a bombing at a religious school in northern Afghanistan

अफगानिस्तान में बड़ा बम ब्लास्ट हुआ है। खबर है कि हादसे में 10 स्कूली छात्र सहित करीब 16 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 24 लोग घायल हो गये हैं। एएफपी समाचार एजेंसी ने डॉक्टर का हवाला देते हुए रिपोर्ट दी है। वहीं, पीटीआई के मुताबिक तालिबान के एक अधिकारी का कहना है कि उत्तरी अफगानिस्तान में एक धार्मिक स्कूल में हुए बम विस्फोट में कम से कम 10 छात्रों की मौत हो गई है।

सितंबर में भी हुआ था ब्लास्ट

इससे पहले सितंबर के महीने में भी यहां आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 24 लोगों की जान चली गई थी। जिसमें ज्यादातर स्कूली छात्रा थे। तब दावा किया जा रहा था कि इस्लामिक स्टेट-खुरासान प्रांत ने हादसे को अंजाम दिया था। ज्यादातर हजारा और शिया समुदाय के लोगों को निशाना बनाया गया था। इससे पहले भी अप्रैल में काबुल के दो शैक्षिक संस्थानों में विस्फोट हुए थे जिसमें छह लोगों की मौत और कई घायल हो गए थे।

एक पत्रकार ने ट्वीट करके दी थी जानकारी

अफगानिस्तान के एक पत्रकार बिलाल सरवरी ने अपने ट्वीट थ्रेड में इस हमले की जानकारी दी थी। उन्होंने दावा किया था कि काज उच्च शिक्षा केंद्र पुलिस स्टेशन 13 से सिर्फ 200 मीटर की दूरी पर स्थित है। उन्होंने कहा कि वतन हॉस्पिटल के एक डॉक्टर ने अस्पताल के अंदर कई शवों की पुष्टि की है। सरवरी ने कहा कि इलाके में समुदाय के एक नेता ने मुझे बताया कि मैंने अब तक 24 शवों की गिनती की है। उनमें से ज्यादातर मृतक युवा छात्र थे जिनके लिए उनके माता-पिता एक बेहतर भविष्य चाहते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

205 Kg प्याज़ के लिए मिले सिर्फ ₹8, 415 Km दूर फसल बेचने पहुंचा था किसान

Farmer gets only ₹8 for 205 kg of onion after travelling 415 km to Bengaluru
Government imposes 40% export duty on onion to improve local supplies

You May Like

error: Content is protected !!