गुजरात चुनाव: BJP के बागी पार्टी के लिए सिर बने दर्द, सख्त तेवर से डरी पार्टी, कई नेताओं को फिर निकाल किया बाहर

MediaIndiaLive 1

Rebels became a headache for BJP, the party is scared of tough attitude! Showed the way out to many leaders again

Rebels became a headache for BJP, the party is scared of tough attitude! Showed the way out to many leaders again
Rebels became a headache for BJP, the party is scared of tough attitude! Showed the way out to many leaders again

भाजपा ने मंगलवार को अपने कई कद्दावर नेताओं और पूर्व विधायकों सहित 12 नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निलंबित कर दिया। इससे पहले 7 बागी नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था।

Rebels became a headache for BJP, the party is scared of tough attitude! Showed the way out to many leaders again

गुजरात में सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। लेकिन भाजपा इस चुनावी दौरे के बीच में काफी परेशान हैं। दरअसल, बागी नेताओं ने भाजपा की नाक में दम कर रखा है। पार्टी बागियों के तेवर से दहशत में है। यही वजह है कि बीजेपी लगातार बागियों पर कार्रवाई कर रही है।

बीजेपी आलाकमान के निर्देश के मुताबिक, गुजरात बीजेपी ने पार्टी से बगावत कर आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ पर्चा भरने वाले हर नेता को समझाने का पुरजोर प्रयास किया लेकिन बागी नेताओं द्वारा पार्टी की बात नहीं मानने के बाद उन्हें पार्टी से बाहर निकालने का फैसला कर लिया।

बीजेपी ने मंगलवार को अपने कई कद्दावर नेताओं और पूर्व विधायकों सहित 12 नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निलंबित कर दिया। इससे पहले बीजेपी ने रविवार को भी सात बागी नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था।

आपको बता दें कि, गुजरात की सभी 182 विधान सभा सीटों पर लड़ रही बीजेपी ने रणनीति के तहत इस बार 42 सीटों पर अपने उम्मीदवार बदल दिए। पार्टी आलाकमान का रुख भांप कर स्वयं ही चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपानी और पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल सहित कई दिग्गज नेता टिकट नहीं मिलने के बावजूद पार्टी के पक्ष में प्रचार करने में लगे हैं वहीं पार्टी के इन 19 बागी नेताओं ने पार्टी की परेशानी बढ़ा दी है।

बगावत के असर को कम करने के लिए बीजेपी ने इन 19 नेताओं को पार्टी से बाहर कर दिया और अब स्थानीय स्तर पर इनकी बगावत को बेअसर करने के लिए बूथ वाइज रणनीति बनाकर काम किया जा रहा है ताकि इन बागी नेताओं के कारण पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार को कोई नुकसान न हो।

बता दें कि गुजरात में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। पहले चरण का चुनाव 1 दिसंबर जबकि 5 दिसंबर को दूसरे चरण का चुनाव होगा। मतों की गिनती आठ दिसंबर को होगी।

One thought on “गुजरात चुनाव: BJP के बागी पार्टी के लिए सिर बने दर्द, सख्त तेवर से डरी पार्टी, कई नेताओं को फिर निकाल किया बाहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बॉम्बे HC ने अहम टिप्पणी के साथ प्रेमिका से बलात्कार के आरोपी को दी जमानत

Bombay HC Grants Bail To Man Accused Of Raping Girlfriend, Says She Was Aware Of The Consequences
Bombay HC Grants Bail To Man Accused Of Raping Girlfriend, Says She Was Aware Of The Consequences

You May Like

error: Content is protected !!