असम-मेघालय सीमा पर हिंसा में मौतों पर खड़गे का BJP पर हमला, कहा- भाजपा का NEDA गठबंधन फेल

MediaIndiaLive

Assam-Meghalaya border violence: Kharge says BJP’s NEDA failed Northeast

Assam-Meghalaya border violence: Kharge says BJP’s NEDA failed Northeast
Assam-Meghalaya border violence: Kharge says BJP’s NEDA failed Northeast

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि असम-मेघालय सीमा पर हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना से गहरा दुख हुआ। 6 बेशकीमती जानें चली गईं। बीजेपी का नेडा नॉर्थ ईस्ट को फेल कर चुका है।

Assam-Meghalaya border violence: Kharge says BJP’s NEDA failed Northeast

असम-मेघालय सीमा पर मंगलवार तड़के अवैध लकड़ी ले जा रहे एक ट्रक को रोकने के बाद हुई हिंसा में एक वन रक्षक सहित 6 लोगों की मौत को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए निशाना साधा है।

खड़गे ने कहा कि भाजपा और उसके कई सहयोगी दलों के पूर्वोत्तर जनतांत्रिक गठबंधन (एनईडीए) ने पूर्वोत्तर क्षेत्र को निराश किया है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि असम-मेघालय सीमा पर हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना से गहरा दुख हुआ। 6 बेशकीमती जानें चली गईं। भाजपा का नेडा नॉर्थ ईस्ट को फेल कर चुका है। उन्होंने कहा कि यह सही समय है कि केंद्रीय गृह मंत्री दो राज्यों के बीच सीमा विवाद को हल करें, इससे पहले कि चीजें और अधिक शत्रुतापूर्ण हो जाएं।

गौरतलब है कि असम के वन कर्मियों ने मंगलवार तड़के करीब तीन बजे मुकरु इलाके में एक ट्रक को रोका था, जो कथित रूप से अवैध लकड़ियां लेकर जा रहा था। इसके बाद भड़की हिंसा में छह लोगों की मौत हो गई है, जिनमें असम का एक वन कर्मी और मेघालय के पांच नागरिक शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गुजरात चुनाव: BJP के बागी पार्टी के लिए सिर बने दर्द, सख्त तेवर से डरी पार्टी, कई नेताओं को फिर निकाल किया बाहर

Rebels became a headache for BJP, the party is scared of tough attitude! Showed the way out to many leaders again
Rebels became a headache for BJP, the party is scared of tough attitude! Showed the way out to many leaders again

You May Like

error: Content is protected !!