नौकरियाँ ख़तरे में! ट्विटर, मेटा के बाद अब अमेजन 10,000 कर्मचारियों को करेगा बाहर

MediaIndiaLive

Amazon plans to lay off approximately 10,000 people in corporate & technology jobs as soon as this week, New York Times reported

Amazon plans to lay off approximately 10,000 people in corporate & technology jobs as soon as this week, New York Times reported
Amazon plans to lay off approximately 10,000 people in corporate & technology jobs as soon as this week, New York Times reported

ट्विटर और फिर मेटा के बाद अब अमेजन ने एक साथ 10 हजार लोगों को निकालने की तैयारी कर ली है। न्यूयॉर्क टाइम्स की आई रिपोर्ट के अनुसार, अमेजन 10,000 हजार लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

After Twitter and Meta, Amazon to lay off 10,000 employees

Amazon plans to lay off approximately 10,000 people in corporate & technology jobs as soon as this week, New York Times reported

Job cuts will focus on Amazon’s devices organisation, its retail division and human resources

दुनिया भर में लोगों की नौकरियां जा रही हैं। बड़ी-बड़ी कंपनियों में कर्मचारियों की छंटनी का दौर जारी है। ट्विटर और फिर मेटा के बाद अब अमेजन ने एक साथ 10 हजार लोगों को निकालने की तैयारी कर ली है। सोमवार को न्यूयॉर्क टाइम्स की आई रिपोर्ट के अनुसार, अमेजन 10,000 हजार लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। बता दें कि टेस्ला के एलन मस्क ने ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद ही बड़ी संख्या में कर्मचारियों को निकालने का ऐलान कर दिया था। जिसके बाद मेटा भी उन्हीं के नक्शेकदम पर चलती दिखी। मेटा ने यह ऐलान किया था कि वह 11 हजार कर्मचारियों को निकाल रहा है जोकि उनके कुल स्टाफ का 13 फीसदी है।

द न्यू यॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार इससे पहले अमेजन ने बड़ा कदम उठाते हुए सितंबर में अपने यहां नियुक्तियों पर रोक लगा दी थी। जिसके बाद अगले ही माह यानी अक्टूबर में बिजनेस रिटेल के लिए 10 हजार पदों पर होने वाली भर्ती को भी टाल दिया था। रिपोर्ट में बताया गया कि अमेजन ने जिस स्टॉफ को निकालने की तैयारी की वो कंपनी की कुल स्ट्रेंथ का 3 प्रतिशत से भी कम है।

न्यू यॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि कोविड-19 महामारी के वर्षों के दौरान अपने रिकॉर्ड पर सबसे अधिक लाभदायक समय का अनुभव करने के बाद अमेजन की वृद्धि दर अब दो दशकों में सबसे कम हो गई. महामारी के दौरान उपभोक्ताओं द्वारा ऑनलाइन शॉपिंग में तेजी देखी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

केरल की कोर्ट से नायर हत्याकांड में RSS के 11 कार्यकर्ताओं को उम्रकैद

Court sentences 11 RSS workers to RI for life for Narayanan Nair’s murder
Court sentences 11 RSS workers to RI for life for Narayanan Nair’s murder

You May Like

error: Content is protected !!