देखें वीडियो | दिल्ली में हवा की गुणवत्ता आज भी बेहद खराब श्रेणी में है

MediaIndiaLive

#WATCH_VIDEO | Air quality in Delhi continues to

#देखें_वीडियो पंजाब में पराली जलाए जाने के कारण हवा की गुणवत्ता अब तक बेहतर नहीं हुई है। आज समग्र एक्यूआई 320 पर रहा।

#WATCH_VIDEO | Air quality in Delhi continues to remain in ‘Very poor’ category with the overall AQI (Air Quality Index) at 320.

Visuals from the national capital this morning.

दिल्ली में तेज हवाओं से वायु प्रदूषण में कुछ कमी आई है। हालांकि पंजाब में पराली जलाए जाने के कारण हवा की गुणवत्ता अब तक बेहतर नहीं हो पाई है। रविवार को लगातार तीसरे दिन दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई। सफर के अनुसार, सुबह आठ बजे समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 320 रहा। नोएडा, गुरुग्राम सहित एनसीआर में प्रदूषण में पहले की तुलना में राहत मिली है।

https://youtu.be/_cp7aU_NBFE
#WATCH_VIDEO | Air quality in Delhi continues to remain in ‘Very poor’ category with the overall AQI (Air Quality Index) at 320. Visuals from the national capital this morning.

सोमवार से राहत मिलने की संभावना

शनिवार को दिल्ली का 24 घंटे का औसत एक्यूआई 303 रहा, जो शुक्रवार के 346 से बेहतर है। गुरुवार को औसत सूचकांक 295 था। दिल्ली-एनसीआर के लोगों को सोमवार से प्रदूषण से थोड़ी और राहत मिल सकती है। सफर के अनुसार, उत्तर पश्चिम से चलने वाली हवा की गति सोमवार को कम हो जाएगी। ऐसे में हवा की गुणवत्ता में सुधार आने की संभावना है।

एनसीआर की हवा खराब

एनसीआर की हवा बेहद खराब है। नोएडा में 341 एक्यूआई के साथ बहुत खराब वायु गुणवत्ता दर्ज की गई। जबकि 324 एक्यूआई के साथ गुरुग्राम की हवा ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रही। राजधानी के सभी प्रमुख निगरानी स्टेशनों पर दर्ज किया गया एक्यूआई भी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रहा। इस बीच, दिल्ली के पीएम 2.5 प्रदूषण में पराली जलाने का योगदान 34 प्रतिशत है।

ग्रैप का तीसरा चरण रहेगा लागू

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अधिकारियों ने कहा कि दिन में दिल्ली में 18-20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के कारण हवा की गुणवत्ता और दृश्यता में सुधार हुआ। केंद्र के वायु गुणवत्ता आयोग ने शुक्रवार को कहा था कि दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में चरणबद्ध कार्रवाई कार्यबल (ग्रैप) के चरण तीन (गंभीर) के तहत प्रतिबंध जारी रहेगा क्योंकि इस क्षेत्र में वायु प्रदूषण बढ़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गुजरात:19 गांवों ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान, 'नो ट्रेन-नो वोट के लगे पोस्टर

Gujarat | Around 19 villages are boycotting elections as they demand local trains to stop at 'Ancheli Railway Station' again, which was
Gujarat | Around 19 villages are boycotting elections as they demand local trains to stop at 'Ancheli Railway Station' again, which was closed for 2 years due to COVID: Chhotubhai Patil, Member Zonal Railway Users Consultative Committee (ZRUCC)

You May Like

error: Content is protected !!