हादसा | सूर्यापेट जिले में ट्रैक्टर ट्रॉली-ट्रक की टक्कर,5 की मौत, 10 घायल

MediaIndiaLive

Tractor trolley and truck collided in Suryapet district, 5 killed, 10 injured

Tractor trolley and truck collided in Suryapet district, 5 killed, 10 injured
Tractor trolley and truck collided in Suryapet district, 5 killed, 10 injured

हादसा | तेलंगाना के सूर्यापेट जिले में ट्रैक्टर ट्रॉली और ट्रक की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई है। वहीं, हादसे में 10 लोग घायल है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Tractor trolley and truck collided in Suryapet district, 5 killed, 10 injured

तेलंगाना में सूर्यापेट जिले के मुनागना मंडल केन्द्र के बाहरी इलाके में भीषण सड़क हादसा हुआ है। शनिवार देर रात एक ट्रैक्टर ट्रॉली के ट्रक से टकरा जाने से उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं, 10 लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि मुनागला गांव के करीब 38 लोग पास की सागर नहर के बांए किनारे पर स्थित अयप्पा स्वामी मंदिर में महापड़ी पूजा में शामिल होकर ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर घर लौट रहे थे।

ट्रैक्टर ट्रॉली गलत रास्ते से आ रही थी और विजयवाड़ा-हैदराबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गयी और लोग उसके नीचे दब गए। दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरी किया।

पुलिस ने बताया कि तन्नीरु प्रमिला (35) चिंताकायला प्रमिला (33) उदय लोकेश (8) नरगनी कोटैया (55) ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया जबकि गंडू ज्योति (38) की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। गंभीर रुप से घायलों को खम्मम और सूर्यापेट अस्पतालों में बेहतर इलाज के लिए स्थानातंरित किया गया। पुलिस ने बताया कि ट्रक विजयवाड़ा से हैदराबाद जा रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

देश के विदेशी मुद्रा भंडार में फिर आई कमी, जानें कितना रह गया...

There is a decrease in the foreign exchange reserves of the country, know how much is left?
There is a decrease in the foreign exchange reserves of the country, know how much is left?

You May Like

error: Content is protected !!