नोएडा: 5वीं मंजिल से लड़की को दिया धक्का, फिर लाश जलाने की कोशिश

MediaIndiaLive 1

Another shameful incident in Noida, pushed the girl from the 5th floor, then tried to burn the dead body

Another shameful incident in Noida, pushed the girl from the 5th floor, then tried to burn the dead body
Another shameful incident in Noida, pushed the girl from the 5th floor, then tried to burn the dead body

कई महीनों से शीतल नाम की युवती को गौरव नाम का युवक परेशान कर रहा था। उसके परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया है की नोएडा के सेक्टर 49 थाने में इसकी शिकायत भी की थी लेकिन पुलिस ने कोई भी एक्शन नहीं लिया।

Another shameful incident in Noida, pushed the girl from the 5th floor, then tried to burn the dead body

उत्तर प्रदेश के नोएडा में फिर एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। नोएडा के होशियारपुर मार्केट में एक कॉन्प्लेक्स की पांचवी मंजिल से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी ने एक युवती को धक्का दे दिया और फिर भी मन नहीं भरा तो उसको तड़पती हालत में उठाकर फरार हो गया और उसके शव को जलाने की भी कोशिश की।

मंगलवार सुबह हुई इस घटना के बाद नोएडा पुलिस आरोपी को दिन भर तलाश करती रही। आखिरकार काफी मशक्कत के बाद फिर आरोपी को घटनास्थल से काफी दूर पकड़ा गया। जबकि ये घटना भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई थी।

मिली जानकारी के मुताबिक कई महीनों से शीतल नाम की युवती को गौरव नाम का युवक परेशान कर रहा था। उसके परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया है की नोएडा के सेक्टर 49 थाने में इसकी शिकायत भी की थी लेकिन पुलिस ने कोई भी एक्शन नहीं लिया।

फिलहाल नोएडा पुलिस ने सुबह के घटना के बाद आरोपी युवक के मोबाइल लोकेशन से उसको गिरफ्तार किया है और उसके पास से लड़की को बॉडी भी रिकवर को है। पुलिस इस मामले में अब परिजनों का स्टेटमेंट ले रही है और आगे को कार्रवाई की जा रही है।

One thought on “नोएडा: 5वीं मंजिल से लड़की को दिया धक्का, फिर लाश जलाने की कोशिश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

देश के 50वें प्रधान न्यायाधीश बनें जस्टिस चंद्रचूड़, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने दिलाई शपथ

Justice DY Chandrachud as the 50th Chief Justice of India
Justice DY Chandrachud as the 50th Chief Justice of India
error: Content is protected !!