7 नवंबर को देश के अंतिम गांव माणा से निकलेगी कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा

MediaIndiaLive 1

The Uttarakhand leg of the Congress ‘Bharat Jodo Yatra’ will begin on Monday from the border village of Mana.

The Uttarakhand leg of the Congress 'Bharat Jodo Yatra' will begin on Monday from the border village of Mana.
The Uttarakhand leg of the Congress ‘Bharat Jodo Yatra’ will begin on Monday from the border village of Mana.

7 नवंबर को देश के अंतिम गांव माणा से निकलेगी कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा

The Uttarakhand leg of the Congress ‘Bharat Jodo Yatra’ will begin on Monday from the border village of Mana.

देहरादून: कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव इस समय छह दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड भ्रमण पर हैं। इस दौरान प्रभारी देवेंद्र यादव राजधानी देहरादून के कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय पहुंचे और पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

इस बैठक में 7 नवंबर से उत्तराखंड में शुरू होने वाली भारत जोड़ो यात्रा पर विचार विमर्श किया गया और संगठन की मजबूती के लिए अग्रिम रणनीति तैयार की गई। गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा भारत के अंतिम गांव माणा से शुरू की जाएगी।

प्रभारी देवेंद्र यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश की सभी पवित्र नदियों का जल और धार्मिक स्थलों की मिट्टी लेकर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल होंगे, जहां पर यहां की मिट्टी और जल से वृक्षारोपण किया जाएगा। साथ ही उनका कहना है कि भारत जोड़े यात्रा अभी तक पांच राज्यों को कवर कर चुकी है।

यात्रा की शुरुआत चमोली जिले में स्थित देश के अंतिम गांव माणा से होगी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि यात्रा के माध्यम से उत्तराखंड के लोगों को बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, लॉ एंड आर्डर, भर्ती घोटालों के बारे में बताया जाएगा। भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में कई दौर में होने जा रही है। बैठक में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी समेत तमाम नेता मौजूद रहे। बैठक की जानकारी देते हुए करन माहरा का कहना है कि बैठक कई चरणों में आयोजित की गई है।

One thought on “7 नवंबर को देश के अंतिम गांव माणा से निकलेगी कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा

  1. It is really a nice and helpful piece of info. I’m happy that you simply shared this useful info with us. Please keep us up to date like this. Thanks for sharing.

    union.ic.ac.uk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उप्र के 7 शहरों में ‘दमघोंटू’ हुई हवा, नोएडा में दर्ज किया गया 357 AQI

Seven Cities Report ‘Poor’, Four Record ‘Very Poor’ Air Quality In Uttar Pradesh
Seven Cities Report ‘Poor’, Four Record ‘Very Poor’ Air Quality In Uttar Pradesh

You May Like

error: Content is protected !!