श्रीलंकाई क्रिकेटर दानुष्का गुणथिलाका रेप के आरोप में सिडनी में गिरफ्तार

MediaIndiaLive

Sri Lanka cricketer Danushka Gunathilaka arrested in Sydney on rape charges

Sri Lanka cricketer Danushka Gunathilaka arrested in Sydney on rape charges
Sri Lanka cricketer Danushka Gunathilaka arrested in Sydney on rape charges

श्रीलंकाई क्रिकेटर दानुष्का गुणथिलाका रेप के आरोप में सिडनी में गिरफ्तार, टीम उनके बिना ऑस्ट्रेलिया रवाना: टीम स्रोत

Sri Lanka cricketer Danushka Gunathilaka arrested in Sydney on rape charges

श्रीलंका का सफर सुपर 12 में ही थम गया. इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी मुकाबला हारते ही टीम के घर वापसी का टिकट कट गया. लेकिन, सिर्फ इतने पर ही इस टीम की मुश्किलें कम नहीं हुई. इसके बाद श्रीलंकाई टीम के एक खिलाड़ी दनुष्का गुनाथिलका को रेप के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. खबर है कि श्रीलंकाई टीम बगैर गुनाथिलका के ही घर वापस लौटी है. गुनाथिलका को सिडनी में गिरफ्तार किया गया.

टी 20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका की टीम ने अपने सफर का अंत सुपर 12 में चौथे नंबर पर रहते हुए खत्म किया. उसके हार के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम भी टूर्नामेंट से बाहर हो गई. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदें भी इंग्लैंड पर श्रीलंका की हार और जीत से जुड़ी थी.

ऑस्ट्रेलिया में श्रीलंकाई क्रिकेटर गिरफ्तार

इंग्लैंड से हार के बाद दनुष्का गुनाथिलका के गिरफ्तारी की खबर से श्रीलंकाई क्रिकेट में हड़कंप मचा है. बता दें कि गुनाथिलका 3 हफ्ते पहले चोटिल हो गए थे और टीम में उनकी जगह फिर एशेन बनडारा ने ली थी. हालांकि, मुख्य टीम से बाहर होने पर भी टीम मैनेजमेंट ने उन्हें खुद से जोड़े रखने का फैसला किया था. मतलब वो ऑस्ट्रेलिया से घर वापस नहीं लौटे थे.

29 साल की महिला ने लगाया रेप का आरोप

दनुष्का गुनाथिलका पर 29 साल की महिला ने रेप का आरोप लगाया गै. ये महिला उन्हें एक डेटिंग एप के जरिए मिली थी. खबर है कि रेप की घटना इस हफ्ते के शुरुआत में हुई थी. ऑस्ट्रेलियाई अखबार ‘द ऑस्ट्रेलियन’ के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि श्रीलंका के 31 साल के इंटरनेशनल क्रिकेटर को सिडनी के ससेक्स स्ट्रीट होटल से रविवार तड़के 1am पर गिरफ्तार किया गया. ये गिरफ्तारी 29 साल की महिला के लगाए आरोप के एवज में की गई है.”

गुनाथिलका को अब कोर्ट में पेश किया जाएगा. इस बीच श्रीलंकाई टीम उनके बगैर ही कोलंबो के लिए रवाना हो गई है.

श्रीलंका ने सिडनी में ही खेला आखिरी मैच

श्रीलंका की टीम ने सिडनी में ही अपना आखिरी मैच भी खेला, जहां से दनुष्का गुनाथिलका को गिरफ्तार किया गया. सिडनी में इंग्लैंड के खिलाफ खेले मुकाबले में श्रीलंका को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. ये हार उसे दो गेंद शेष रहते मिली. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 141 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड ने इस लक्ष्य को 19.4 ओवरों में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया. सिडनी में मिली इस जीत के साथ ही इंग्लैंड जहां T20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनीं. वहीं हार के साथ श्रीलंका के घर वापस लौटने का इंतजाम हो गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

7 नवंबर को देश के अंतिम गांव माणा से निकलेगी कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा

The Uttarakhand leg of the Congress 'Bharat Jodo Yatra' will begin on Monday from the border village of Mana.
The Uttarakhand leg of the Congress 'Bharat Jodo Yatra' will begin on Monday from the border village of Mana.

You May Like

error: Content is protected !!