कांग्रेस को मिला नया अध्यक्ष, खड़गे बोले- मेरे लिए बहुत ही भावुक क्षण, मजदूर के बेटे और सामान्य कार्यकर्ता को बनाया गया कांग्रेस अध्यक्ष

MediaIndiaLive

Emotional moment for me… son of labourer takes over as Congress chief: Mallikarjun Kharge

Emotional moment for me… son of labourer takes over as Congress chief: Mallikarjun Kharge
Emotional moment for me… son of labourer takes over as Congress chief: Mallikarjun Kharge

कांग्रेस को मिला नया अध्यक्ष, खड़गे बोले- मेरे लिए बहुत ही भावुक क्षण, मजदूर के बेटे और सामान्य कार्यकर्ता को बनाया गया कांग्रेस अध्यक्ष

Emotional moment for me… son of labourer takes over as Congress chief: Mallikarjun Kharge

कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “आज मेरे लिए बहुत ही भावुक क्षण है। आज एक मजदूर का बेटा, एक सामान्य कार्यकर्ता को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष चुनकर यह सम्मान देने के लिए आप सबका हार्दिक आभार और धन्यवाद देता हूं। जो यात्रा मैंने 1969 में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के रूप में शुरू की थी। उसे आपने आज इस मुकाम पर मझे पहुंचाया है। जिस महान राजनीतिक दल का नेतृत्व महात्मा गांधी जी, पंडित जवाहरलाल नेहरू जी, सुभाष चंद्रबोस जी, सरदार पटेल जी, मौलाना आजाद जी, बाबू जगजीवन राम जी, इंदिरा गांधी जी और राजीव गांधी जी ने किया हो उस जिम्मेदारी को संभालना मेरे लिए सौभाग्य और गौरव की बात है।”

कांग्रेस के नए अध्यक्ष ने कहा, “डॉ.अंबेडकर का इस देश के संविधान को बनाने में बेमिसाल योगदान है। मैं समझता हूं कि इसकी रक्षा करना हम सभी का फर्ज है। इसके लिए लड़ने के लिए हम सभी को तैयार रहना चाहिए। कांग्रेस के सभी पुराने अध्यक्षों को याद करते हुए। मैं आप सबको भरोसा दिलाता हूं कि अपनी मेहनत से अपने अनुभव से जो कुछ भी संभव होगा, मैं करूंगा। लेकिन आप सबको भी पूरी ताकत और लगन के साथ लड़ना होगा। यही मेरी अपील है।”

खड़गे ने कहा, “आज इस मौके पर कांग्रेस की करोड़ों कार्यकर्ताओं की तरफ से सोनीया गांधी जी के बहुमूल्य योगदान के प्रति हृदय से आदर, सम्मान और आभार व्यक्त करना चाहता हूं। मुझे याद है कि 15 जनवरी 1998 के दिन जब बेंगलुरु के नेशनल हाई स्कूल मैदान में आपने अपनी पहली जनसभा में कहा था कि मैं कर्नाटक से राजनीति की दीक्षा ले रही हूं। तब से आपने रात-दिन नि:स्वार्थ मेहनत कर कांग्रेस को संभाला है। सोनिया जी हमेशा सच्चाई की राह पर चलती रहीं। सिर्फ सत्ता के लिए राजनीति करने वालों के इस दौर में त्याग की जो मिसाल उन्होंने कायम की है। उसका कोई दूसरा मिसाल मिलना मुश्किल है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Honour Killing | बेगूसराय में ऑनर किलिंग, प्रेमी जोड़े की हत्या कर रेलवे लाइन पर फेंका

Bihar | Bodies of 'lovebirds' found in Begusarai, locals suspect honour killing
Bihar | Bodies of 'lovebirds' found in Begusarai, locals suspect honour killing

You May Like

error: Content is protected !!