देखें वीडियो | दिवाली के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कारगिल में सेना के जवानों को मिठाई खिलाई

MediaIndiaLive

#WATCH_VIDEO | India has never considered war first option but last resort, we believe in peace: PM Modi

#देखें_वीडियो दिवाली के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कारगिल में सेना के जवानों को मिठाई खिलाई

#WATCH_VIDEO | India has never considered war first option but last resort, we believe in peace: PM Modi

नरेंद्र मोदी दिवाली के खास मौके पर करगिल पहुंचे. यहां उन्होंने भारतीय सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाई. इस दौरान जवान बेहद उत्साहित और खुश नजर आए. उन्होंने मोदी के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई.

https://youtu.be/fYXGdOgvUK0
#WATCH_VIDEO | India has never considered war first option but last resort

हर साल की तरह इस बार भी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी दिवाली सेना के जवानों के साथ मनाई. इस बार वे करगिल पहुंचे और सेना के जवानों को मिठाई खिलाकर त्योहार मनाया.

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना के जवानों को मिठाई खिलाई और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाई. प्रधानमंत्री को अपने बीच देखकर सेना के जवानों का जोश एक दम हाई दिखा.

मोदी के पहुंचने की खुशी में भारतीय सेना के जवानों ने देशभक्ति गीत गाए. पीएम मोदी ने भी तालियों के साथ उनका अभिवादन किया.

मोदी ने सेना के जवानों से कहा कि आज नौसेना के ध्वज से वीर शिवाजी की प्रेरणा जुड़ गई है. आज पूरे विश्व की नजर भारत पर है, भारत के बढ़ते सामर्थ्य पर है, जब भारत की ताकत बढ़ती है तो शांति की उम्मीद बढ़ती है विश्व में संतुलन आता है.

मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि करगिल में भारतीय सेना ने आतंक के फन को कुचला था, ऐसी दिवाली मनी थी कि लोग आज भी याद करते हैं. वहीं उन्होंने यूक्रेन वॉर का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि जब यूक्रेन में लड़ाई छिड़ी तो हमारा प्यारा तिरंगा भारतीयों के लिए सुरक्षा कवच बना.

मोदी ने करगिल में मेजर अमित से मुलाकात की, जिनसे वह पहले नवंबर 2001 में गुजरात के बलाचडी में एक सैनिक स्कूल में मिले थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दुनिया के सबसे गंदे इंसान की 94 की उम्र में मौत, जानें 50 साल तक क्यों नहीं नहाया

World dirtiest man amou haji dies shortly after taking first bath after 50 years
World dirtiest man amou haji dies shortly after taking first bath after 50 years

You May Like

error: Content is protected !!