#देखें_वीडियो जम्मू-कश्मीर: गुलमर्ग में बर्फबारी हुई
#Watch_Video | Fresh snowfall at Affarwat Gulmarg charms tourists
कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम की पहली बर्फबारी शुरू हो गई है। गुलमर्ग समेत घाटी के कई ऊंचाई वाले इलाकों में रात से हो रही बल्की बर्फबारी ने पहाड़ों को सफेद चदर में ढकना शुरू कर दिया है। वहीं कश्मीर में मौजूद पर्यटक भी मौसम की इस खूबसूरती का मजा ले रहे हैं। मौसम विभाग ने आज पूरा दिन रूक-रूक कर बर्फबारी जारी रहने की संभावना जताते हुए कहा कि 21 अक्टूबर शुक्रवार से मौसम में सुधार होना शुरू हो जाएगा।
वहीं कश्मीर के नीचले इलाकों में बल्की बारिश भी हो रही है। जम्मू में भी बारिश के बाद मौसम में ठंडक का एहसास होने लगा है। उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के स्की रिसॉर्ट गुलमर्ग, बांडीपोरा में गुरेज, कुपवाड़ा में माछिल, तंगदार और गांदरबल के सोनमर्ग में बुधवार देर रात तक हल्की बर्फबारी हुई। गुलमर्ग में तो बर्फबारी का सिलसिला सुबह तक जारी है।
रात को ताजा बर्फबारी होने की सूचना मिलते ही सैंकड़ों पर्यटक मौसम का आनंद उठाने के लिए गुलमर्ग पहुंच रहे हैं। पर्यटक बर्फबारी में खेलते व सेल्फी लेते हुए नजर आ रहे हैं। गुलमर्ग व उसके अासपास के ऊंचे पहाड़ों को बर्फ की सफेद चादर में लिपटा देख पर्यटक काफी खुश हैं। दिल्ली से आए महेश कुमार ने कहा कि वह कश्मीर में दो से हैं, शनिवार को उन्हें वापस जाना है, वह बर्फबारी का इंतजार कर रहे थे, उन्हें खुशी है कि कश्मीर जिस खूबसूरती के लिए जाना जाता है, वह कुदरत का नजारा उन्होंने यहां स्वयं अपनी आंखों से देख लिया। इसी वजह से कश्मीर को धरती पर स्वर्ग कहा जाता है।