दिल्ली पुलिस की करतूत दो कॉन्स्टेबलों ने सेल्स टैक्स एजेंट को किया अगवा, डेढ़ लाख की फिरौती लेकर छोड़ा
Two constables of Delhi Police kidnapped a sales tax agent, release after a ransom of 1.5 lakh
शाहदरा जिला के सीमापुरी थाने के दो कांस्टेबलों ने अपने साथियों के साथ मिलकर सेल्स टैक्स के एक एजेंट का अपहरण कर लिया(Police constables kidnapped sales tax agent). अपराधियों ने पीड़ित से 50 हजार और उसके दोस्त से बदमाश गौरव की पत्नी के खाते में 70 हजार रुपये ट्रांसफर करवाए.
नई दिल्ली: दिल्ली शाहदरा जिला के सीमापुरी थाने में तैनात दो कांस्टेबलों ने अपने साथियों के साथ मिलकर सेल्स टैक्स के एक एजेंट का अपहरण कर लिया. आरोपियों ने पीड़ित को सीमापुरी चौकी में ले जाकर उसके साथ मारपीट की और झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी (Threaten to implicate in false case) देकर उससे करीब डेढ़ लाख लूट लिए.
पीड़ित ने इसकी शिकायत जीटीबी एन्क्लेव पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई. पुलिस ने शिकायत के आधार पर अपहरण, फिरौती सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. पुलिस ने दो कांस्टेबल्स राबिन व संदीप के साथ ही उनके साथी वाहिद को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इनके एक और साथी कांस्टेबल अमित की तलाश में छापेमारी कर रही है.
पीड़ित अपने परिवार के साथ ताहिरपुर में रहते हैं. वह आइटीओ स्थित सेल्स टैक्स के कार्यालय में एजेंट है. बताया जा रहा है कि 11 अक्टूबर की रात को वह आइटीओ से अपने घर जा रहे थे, इसी दौरान शाहदरा इलाके में एक सफेद रंग की ब्रीजा कार ने इनकी कार को ओवरटेक कर रोक लिया. इस दौरान कार से तीन लोग उतरे और अपने आप को पुलिस महकमें का बताते हुए पीड़ित को कार से बाहर खींचकर अपनी कार में जबरन बैठा लिया. फिर बदमाशों ने पीड़ित के साथ मारपीट की और उसे झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी देकर उससे पांच लाख रुपये मांगने लगे.
बाद में पीड़ित से 35 हजार रुपये लूट लिए. बाद में पीड़ित को उसके घर ले गए और 50 हजार रुपये लिए और पीड़ित के दोस्त से आरोपी गौरव की पत्नी के खाते में 70 हजार रुपये ट्रांसफर करवाए. रकम लेने के बाद अपराधियों ने पीड़ित को छोड़ दिया.


