राजस्थान के नागौर जिले में 27 साल की युवती का अपहरण कर किया गैंगरेप, फिर नशीले इंजेक्शन देकर 4 महीने कराया देह व्यापार

MediaIndiaLive

Rajasthan: 27-year-old girl kidnapped and gang-raped in Nagaur district, then forced in sex trade for 4 months by giving toxicating injections

MP | Minor girl kidnapped and gang-raped, BJP MLA's son accused
MP | Minor girl kidnapped and gang-raped, BJP MLA’s son accused

राजस्थान के नागौर जिले में 27 साल की युवती का अपहरण कर किया गैंगरेप, फिर नशीले इंजेक्शन देकर 4 महीने कराया देह व्यापार

Rajasthan: 27-year-old girl kidnapped and gang-raped in Nagaur district, then forced in sex trade for 4 months by giving toxicating injections

राजस्थान के नागौर जिले में एक युवती के साथ दरिंदगी (Savagery) की हदें पार कर दी गई. कुछ युवक युवती को उसके घर से उठाकर ले गए. बाद में उसके साथ गैंगरेप किया गया

गैंगरेप (Gang rape) के बाद युवती से देह व्यापार कराया गया. इस दौरान उसे बेहोशी का इंजेक्शन देकर पहले होटल में और बाद में एक गांव में रखा गया. इसके चलते युवती की हालत इतनी खराब हो गई कि उसका हिमोग्लोबिन का स्तर महज 1.0 पर पहुंच गया. युवती को अब चूरू के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़िता के लगातार ब्लडिंग होने के कारण अभी तक उसका मेडिकल तक नहीं हो पाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

अस्पताल में भर्ती पीड़िता के परिजनों ने बताया की वह नागौर जिले के लाडनूं इलाके में स्थित अपने ननिहाल में रहती है. बीते अप्रैल माह में उसे सूरतगढ़ निवासी रोहिताश स्वामी, कमली और हरियाणा के जमाल गांव का करणा घर से सोते हुए को उठाकर गाड़ी में डालकर हरियाणा के गुड़गांव ले गए. वहां के उसे एक होटल की पांचवी मंजिल के कमरे में रखा गया. पहले आरोपी रोहिताश और करणा ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.

नशे के इंजेक्शन लगाकर कराया जाता रेप

वहां उसे बेहोशी के लिए नशे के इंजेक्शन लगाए जाते और बार-बार रेप किया जाता. बाद में आरोपी अन्य लोगों से भी रुपये लेकर उसका रेप करवाने लगे. पीड़िता को एक महीने गुडगांव में रखने के बाद उसे सूरतगढ़ के एटा ले जाया गया. वहां भी उसे नशे का इंजेक्शन लगा कर एक कमरे में बंद करके रखा जाता. यहां भी लोगों से रुपये लेकर रोहिताश, कमली और करणा उसके साथ दुष्कर्म करवाते. यह सिलसिला 4 महीनों तक चलता रहा. एक दिन मौका पाकर पीड़िता ने चार्जिंग में लगे रोहिताश के मोबाइल से अपने पापा को फोन किया और आपबीती बताई.

लाडनूं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया केस

उसके बाद 27 सितंबर को परिजन लाडनूं पुलिस की मदद से पीड़िता को वहां से छुड़ाकर अपने साथ लेकर आए. पुलिस को दी गई रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया कि आरोपी उससे जबरन देह व्यापार कराते. उसे धमकी दी गई कि अगर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई तो उसके परिवार को जान से मरवा देंगे. लाडनूं महिला थाना पुलिस ने 29 सितंबर 2022 को पीड़िता की रिपोर्ट पर आईपीसी की धारा 366, 342, 376-डी, 457 और 120-बी में मुकदमा दर्ज किया. मुकदमे की जांच डीडवाना के डीएसपी गोमाराम कर रहे हैं. परिजनों ने बताया कि पिछले 10 दिनों से युवती के ब्लीडिंग हो रही है. इसलिए उसे अब चूरू के राजकीय भरतिया जिला अस्पताल लाया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

IMF ने भारत का GDP ग्रोथ अनुमान घटाकर 6.8% किया, अर्थव्यवस्था बेहाल, ये कैसा अमृतकाल? - कांग्रेस का सवाल

IMF lowers India's FY23 growth forecast to 6.8% on slower revival, tepid demand

You May Like

error: Content is protected !!