नफ़रत की आग विदेश तक पहुंची साड़ी पहनने वाली 14 हिंदू महिलाओं पर हमला, छीने गहने, आरोपी गिरफ्तार

MediaIndiaLive

The fire of hatred reached abroad, 14 Hindu women wearing saree attacked, jewelry snatched, accused arrested

किसी को धक्का दे दिया, किसी की कलाई तोड़ दी तो किसी के गहने छीन लिए. कैलिफोर्निया में हिंदू महिलाओं पर हमला करने का आरोपी गिरफ्तार

The fire of hatred reached abroad, 14 Hindu women wearing saree attacked, jewelry snatched, accused arrested

अमेरिका में हिंदुओं के प्रति घृणा अपराध (Hate Crime Against Hindus) का मामला सामने आया है. कैलिफोर्निया प्रांत में घृणा अपराध (Hate Crime) की विभिन्न घटनाओं में एक व्यक्ति ने कम से कम 14 ऐसी हिंदू महिलाओं पर हमले किए, जिन्होंने साड़ी (Saree) या कोई अन्य पारंपरिक पोशाक (Traditional Dress) पहन रखी थी, बिंदी लगा रखी थी और आभूषण (Ornament) धारण कर रखे थे.

सांता क्लारा काउंटी के डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के कार्यालय के अनुसार, 37 वर्षीय लाथन जॉनसन ने हिंदू महिलाओं को कथित रूप से निशाना बनाया और उनके आभूषण भी छीन लिए. प्राधिकारियों ने बताया कि जून में शुरू हुआ यह सिलसिला करीब दो महीने चला.

आरोपी ने ऐसे किए हमले

आरोपी ने इस दौरान कई महिलाओं को चोट भी पहुंचाई, जिनमें से अधिकतर की आयु 50 से 73 साल के बीच थी. रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी ने ऐसे ही एक मामले में एक महिला को जमीन पर कथित रूप से धक्का दिया, उसके पति के चेहरे पर मुक्का मारा और महिला का हार छीनकर एक कार में बैठकर फरार हो गया. इसमें बताया गया है कि इसी प्रकार के एक अन्य मामले में आरोपी के हमले में एक महिला की कलाई टूट गई.

हेट क्राइम के आरोपी को हो सकती है इतनी सजा

जॉनसन को सांता क्लारा पुलिस विभाग और यूएस मार्शल के कार्यालय ने गिरफ्तार किया है. दोषी ठहराए जाने पर उसे अधिकतम 63 साल की सजा हो सकती है. इस मामले की अगली सुनवाई चार नवंबर को होगी. जॉनसन द्वारा चोरी किए गए गले के हारों की कीमत करीब 35,000 डॉलर है.

डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के कार्यालय ने क्या कहा?

डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के कार्यालय ने बताया कि जिन महिलाओं पर हमला हुआ, उनमें से लगभग सभी ने साड़ी या उसी प्रकार की कोई अन्य पारंपरिक पोशाक पहन रखी थी, बिंदी लगा रखी थी और आभूषण धारण कर रखे थे. ‘हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन’ के सदस्य समीर कालरा ने कहा, ”हम घृणा अपराध और ऑनलाइन हिंदूफोबिया (हिंदुओं के प्रति घृणा) के मामलों में वृद्धि देख रहे हैं. इस मामले में मुकदमा चलाकर हम एक मजबूत संदेश देंगे.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उप्र के मैनपुरी में रेप पीड़ित गर्भवती लड़की को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, बहला कर घर से ले गई थी आरोपी की मां

Rape victim pregnant girl was burnt alive by pouring petrol in Mainpuri, Uttar Pradesh
A young man living in the neighborhood molested a minor girl by giving her medicine for unconsciousness, the incident happened in this area of Patna.

You May Like

error: Content is protected !!