भारी बारिश की चेतावनी, उत्तराखंड के 7 जिलों के आंगनबाड़ी केन्द्र, स्कूल व आफिस रहेंगे बंद

MediaIndiaLive 2

Heavy rain fall alert in uttarakhand

मौसम विभाग ने कुमाऊं और गढ़वाल मंडल में फिर भारी बारिश की आशंका जताते हुए कुमाऊं क्षेत्र के लिए रेड और गढ़वाल क्षेत्र के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस चेतावनी के बाद शासन प्रशासन भी सतर्क हो गए हैं।

मौसम विभाग ने भूस्खलन संभावित इलाकों में बसे लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता बताई है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं और पश्चिमी विक्षोभ के एक बार फिर सक्रिय होने के चलते कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्र में भारी बारिश के आसार हैं। इसी के चलते कुमाऊं क्षेत्र के लिए रेड और गढ़वाल क्षेत्र के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए उत्तराखंड के कुमाऊं के पांच और गढ़वाल के दो जिलों के स्कूलों को शुक्रवार को बंद कर दिया गया है। इनमें कुमाऊं के नैनीताल, चंपावत, अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले हैं, जबकि गढ़वाल मंडल के टिहरी और पौड़ी जनपद में पहली से 12वीं तक के सभी स्कूल भी शुक्रवार को बंद रहेंगे। इसके साथ ही सभी शासकीय, अशासकीय विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे। मौसम विभाग ने लोगों से पहाड़ की यात्रा न करने की अपील की है।

2 thoughts on “भारी बारिश की चेतावनी, उत्तराखंड के 7 जिलों के आंगनबाड़ी केन्द्र, स्कूल व आफिस रहेंगे बंद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ड्राइवर ने की 52 साल की मालकिन इज़्ज़त तार तार, पति को मारने की धमकी देकर एक साल तक करता रहा रेप

Driver raped 52 years old lady

You May Like

error: Content is protected !!