गुजरात: मलवाड़ा गांव में 12वीं कक्षा की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, आक्रोशित ग्रामीणों का स्कूल में जमकर हंगामा – प्रिंसिपल को पीटा
Gujarat: Girl commits suicide after being beaten by school principal in Navsari
गुजरात के नवसारी जिले के मलवाड़ा गांव में 12वीं कक्षा की एक छात्रा ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. छात्रा के परिजनों का आरोप है कि वह स्कूल में छात्रों के सामने अपनी पिटाई से आहत थी और इसी वजह से घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया | छात्रा के परिजन और आक्रोशित ग्रामीण स्कूल पहुंच गए और जमकर हंगामा किया.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह स्कूल की प्रिंसिपल और प्रिंसिपल के पति को भीड़ से बचाकर सुरक्षित निकाला. जानकारी के मुताबिक दृष्टि पटेल मजीगाम के नयनाबेन माकनभाई पटेल स्कूल से 12वीं कक्षा की छात्रा थी. दृष्टि ने 30 सितंबर को अपने घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था.
दृष्टि के परिजनों का आरोप है कि वह स्कूल में सभी छात्रों के सामने की गई अपनी पिटाई से आहत थी. परिजनों का आरोप है कि प्रिंसिपल समाता के पति अक्षय पटेल ने प्रिंसिपल के कहने पर सबके सामने बेरहमी से दृष्टि की पिटाई की थी जिससे वह आहत थी.
परिजनों के मुताबिक दृष्टि की गलती बस इतनी थी कि वह यूनिट टेस्ट की नोटबुक स्कूल ले जाना भूल गई थी. आक्रोशित परिजन और ग्रामीण स्कूल पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया. आक्रोशित भीड़ ने महिला प्रिंसिपल और उसके पति को पीटना शुरू कर दिया.
इसी बीच इसकी सूचना किसी ने चिखली थाने की पुलिस को दे दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रिंसिपल और उसके पति को किसी तरह आक्रोशित भीड़ के चंगुल से निकाला और उन्हें थाने ले गई. दृष्टि के परिजन और ग्रामीणों ने थाने का भी घेराव कर दिया और न्याय की मांग की. इससे पहले भीड़ ने स्कूल में जमकर तोड़फोड़ भी की


