गिरते रुपये पर कांग्रेस का तंज़, मोदी जी ने अपने हथकंडों-कारनामों से न सिर्फ अपनी बल्कि रुपए की साख को भी दो कौड़ी का बना दिया
Modi ji has made not only his own but also the credibility of the rupee worth two pennies with his gimmicks and exploits: Congress
डॉलर के मुकाबले लगातार रुपये की गिरती कीमत को लेकर कांग्रेस पार्टी ने केंद्र की मोदी सरकार को घेरा है। इस मुद्दे पर प्रेस से बात करते हुए कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, “पिछले 8 साल में मोदीजी ने अपने हथकंडों और कारनामों से न सिर्फ अपनी बल्कि रुपए की साख को भी दो कौड़ी का बनाकर रख दिया है। इतिहास में पहली बार एक डॉलर के मुकाबले रुपया तेजी से 82 को भी पार करने को उतारू है।
कांग्रेस के तथ्य:
सितंबर 2021 में, डॉलर के मुकाबले रुपया 73 पर था —आज रुपया 82 के करीब है—12 महीने में 12% प्रधानमंत्री की साख और आबरू गिरी है!—26 मई 2014 को जब नरेंद्र मोदी ने शपथ ली, तब 1 डॉलर का मूल्य 58.62 था
आज रुपया 82 के करीब है, मतलब 8 साल में रुपया की वैल्यू 42% क्रॉस हुई है