बोले केजरीवाल… मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे मनीष सिसोदिया जैसे साथी मिला

MediaIndiaLive 1

देहरादून: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज गुरुवार को अपने विधायकों के साथ राजघाट पहुंचे और बापू की समाधि के सामने बैठकर प्रार्थना की।

इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर जुबानी हमला किया हैं| उन्होंने कहा कि ऑपरेशन लोटस के जरिए उनकी सरकार गिराने की कोशिश की गई। भाजपा ने 40 विधायकों को तोड़ने की कोशिश की है, 20-20 करोड़ रुपए का ऑफर किया गया। बीजेपी ने 800 करोड़ रुपए तैयार रखे हैं।

उन्होंने सवाल उठाया कि क्या यह पैसा पीएम केयर्स से आया है या दोस्तों ने दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि उनके पिछले जन्म का पुण्य है कि मनीष सिसोदिया जैसे उन्हें साथी मिले।

केजरीवाल ने आगे कहा कि मनीष सिसोदिया के घर 14 घंटे रेड चली। गद्दे, दीवारें सब छान मारा, लेकिन कुछ नहीं मिला। हम सोच रहे थे कि यह जानते हुए कि सिसोदिया ईमानदार हैं, इन्होंने ऐसा क्यों किया। अगले दिन समझ आया जब उन्होंने सिसोदिया को आम आदमी पार्टी को तोड़ने और सीएम बनाने का ऑफर दिया। मैंने पिछले जन्म में कुछ पुण्य किए होंगे, सौभाग्यशाली हूं कि मुझे मनीष सिसोदिया जैसे साथी मिले|

केजरीवाल ने आगे बताया कि भाजपा उन्हें सीएम बना रही थे, लेकिन उन्होंने ठुकार दिया। उन्होंने केस खत्म करने का ऑफर भी ठुकरा दिया। अब हमारे विधायकों को 20-20 करोड़ का ऑफर दे रहे हैं। मुझे बेहद खुशी है कि हमारा एक विधायक नहीं टूटा। इनका टारगेट 40 विधायकों को तोड़ने का है। आपने कट्टर पार्टी को वोट दिया है, मैं, हमारे एमएलए कट जाएंगे, लेकिन देश के साथ गद्दारी नहीं करेंगे।

केजरीवाल ने कहा कि ये कह रहे हैं कि घोटाला हुआ, शराब घोटाला हुआ। इन्होंने एक सभा कि जिसमें लिखा कि डेढ़ लाख करोड़ का शराब घोटाला। डेढ़ लाख करोड़ तो दिल्ली का बजट नहीं है। इनका एक बड़ा नेता टीवी पर कह रहा था 8 हजार करोड़ का घोटाला। इनके दो नेताओं ने पीसी में 1100 करोड़ का घोटाला कहा। एलजी साहब ने रिपोर्ट में कहा 144 करोड़ का घोटाला। सीबीआई के केस में 1 करोड़ का घोटाला। यह घोटाला है क्या। कुछ नहीं है। सब बकवास है।

उन्होंने कहा कि घोटाला ऑपरेशन लोटस है। एक एक एमएलए को 20 करोड़ दे रहे हैं, 40 विधायक चाहिए। 800 करोड़ तैयार रखे हैं इन्होंने। देश की जनता पूछ रही है कि ये 800 करोड़ किसके हैं, जीएसटी के हैं, पीएम केयर्स के हैं या इनके किसी दोस्त ने दिए हैं। ये पैसे किसने दिए जो दिल्ली की सरकार गिराने के लिए रखे हैं।

केजरीवाल से जब पूछा गया कि उनके किन-किन विधायकों से संपर्क किया गया है तो उन्होंन कहा कि 4 कल बताए गए थे और भी बता दिया जाएगा। 

One thought on “बोले केजरीवाल… मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे मनीष सिसोदिया जैसे साथी मिला

  1. Having read this I thought it was very enlightening. I appreciate you finding the time and energy to put this information together. I once again find myself personally spending a significant amount of time both reading and posting comments. But so what, it was still worthwhile!

    freedomcardboard.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सीएम धामी की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की हुई बैठक

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सुभाष रोड स्थित होटल में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का आमजन तक पूरा लाभ पहुंचे, इसके लिए विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के तहत लोन […]

You May Like

error: Content is protected !!