तेज रफ्तार कार ने सात लोगों को मारी टक्कर, नाबालिग की मौत, छह घायल 

MediaIndiaLive

देहरादून: जम्मू रेलवे स्टेशन गेट पर सोमवार सुबह बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। इस दौरान तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने सात लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक बच्ची की मौत हुई व छह लोग घायल हो गए| घायलों को उपचार के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया है। 

जम्मू रेलवे स्टेशन गेट पर काफी लोग खड़े हुए थे| इसी बीच अनियंत्रित फार्च्यूनर लोगों को रौंदते हुए फुटपाथ पर चढ़ गई। इससे लोगों में चीख-पुकार के साथ भगदड़ मच गई। लोगों की चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर स्थिति संभाली और घायल को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।

जहां चिकित्सकों ने दिल्ली के आनंदपुर निवासी अनामिका (7) पुत्री सूरज को मृत घोषित कर दिया। हादसे में आदित्य कुमार, ललिता देवी, उर्मिला देवी निवासी आनंदपुर दिल्ली और आयकर विभाग में इंस्पेक्टर रविंद्र यादव निवासी हरियाणा जख्मी हो गया। इसके अलावा दीवान साहू निवासी महाराष्ट्र और भूपेंद्र सिंह निवासी नेत्र कोठे जम्मू को भी चोट आई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शराब के विरोध में उतरीं महिलाएं, अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ कानून कठोर बनाने की उठाई मांग

देहरादून: बगोली गांव की महिलाओं ने अपने गांव से करीब दो किलोमीटर पैदल चलकर सरकार और आबकारी विभाग के खिलाफ नारेबाजी की| वह कर्णप्रयाग-ग्वालदम हाईवे स्थित बगोली बाजार में पहुंचीं और वह पर उन्होंने जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान गुस्साई महिलाओं ने अवैध शराब की बिक्री रोकने और इसके खिलाफ […]

You May Like

error: Content is protected !!