देहरादून: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मंगलवार को आतंकवादियों ने आम नागरिकों पर गोलियां चला दी। इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई है। इस घटना की जानकारी कश्मीर जोन पुलिस ने दी है। वहीं इससे पहले शुक्रवार को दहशतगर्दों ने बंदीपोरा में बिहार के रहने वाले मोहम्मद अमरेज की हत्या कर दी थी।
कश्मीर जोन पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आतंकवादियों ने शोपियां में चोटीपोरा स्थित एप्पल ऑर्चर्ड में गोलीबारी कर दी। इस दौरान अल्पसंख्यक समुदाय के एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। घटना के बाद पुलिस और सुरक्षाबल भी अलर्ट मोड में आ गए।
बता दें, पुलिस व सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में घेराबंदी कर दी है। मृतक का नाम सुनील कुमार भट्ट बताया जा रहा है।
Hi, yes this post is truly nice and I have learned lot of things from it regarding blogging. thanks.
https://bostangroup.ir/2023/03/29/pin-up-depozitleri-elave-odemek-imkanina-malikdir/ – bostangroup.ir