झांसा देकर युवती को दो लाख में बेचा, जबरदस्ती शादी कर किया दुष्कर्म

MediaIndiaLive

देहरादून: हरिद्वार में फैक्टरी में काम करने वाली बिहार की एक लड़की को सहारनपुर ले जाकर 2 लाख रुपये में बेचने का मामला सामने आया है। वहीं 2 महीने तक लड़की को बंधक बनाकर दुष्कर्म किया गया और पीटा गया। किसी तरह चंगुल से छूट कर आने के बाद पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई।

मूलरूप से बिहार के रोहतास जिला निवासी एक युवती सिडकुल क्षेत्र की एक फैक्टरी में काम करती थी। उसने क्षेत्र में ही किराए पर मकान लिया हुआ था। पड़ोस में रहने वाले अधेड़ उम्र के राजकुमार से जान पहचान होने के कारण वह उसे अंकल कहकर बुलाती थी। 

आरोप है कि राजकुमार ने सहारनपुर ले जाकर खरीदारी करने का झांसा देते हुए उसे सहारनपुर के एक गांव में बेच डाला। इसके बाद युवती को किसी अनजान जगह पर ले जाकर हिंदू रीति रिवाज से शादी कराई गई। शादी से मना करने पर आरोपियों का कहना था कि उसे दो लाख रुपये में खरीदा गया है। आरोप है कि बंधक बनाकर उसके साथ लगातार दुष्कर्म किया गया। 

कुछ महीने पहले वह किसी तरह उनके चंगुल से छूटकर भाग आई। पुलिस में सुनवाई न होने पर पीड़िता ने डीआईजी गढ़वाल को पूरे मामले की जानकारी दी। तब डीआईजी के निर्देश पर सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। थाना प्रभारी सिडकुल प्रमोद उनियाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में हो सकती है हल्की से माध्यम बारिश

देहरादून: मौसम विभाग ने उत्तराखंड में आज मंगलवार को पर्वतीय क्षेत्रों के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश व गर्जन के साथ बारिश की संभावना जताई है। वहीं राज्य के मैदानी क्षेत्रों में मौसम के शुष्क रहने की जानकारी भी दी हैं।  मौसम विभाग ने मंगलवार को कोई अलर्ट […]
error: Content is protected !!