दून अस्पताल पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री, मसूरी बस हादसे में घायल हुए मरीजों के हालात की ली जानकारी

MediaIndiaLive

देहरादून: स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी मसूरी बस हादसे में घायल हुए 16 मरीजों के हाल जानने के लिए दून अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने एमएस डॉ. केसी पंत और डीएमएस डॉ. एनएस खत्री से मरीजों के हालत की जानकारी ली।

उन्होंने बताया कि यहां पर 16 मरीज रात भर्ती किए गए हैं, उनमें से एक रेलवे कर्मचारी अशोक शर्मा की ज्यादा ब्लीडिंग होने की वजह से दिमाग की सर्जरी की गई है। उनकी हालत अभी गंभीर बनी है। उसको एम्स रेफर किया जा रहा है इसके अलावा चार अन्य घायलों को कुछ गंभीर चोटें लगी है। सर्जरी और ऑर्थो विभाग के डॉक्टर इलाज कर रहे हैं।

घायलों ने बताया कि उन्हें समुचित उपचार मिल रहा है। देर शाम तक आज इनमें से अधिकांश मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।

इस दौरान वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ. डीपी तिवारी, सर्जन डॉ. विनम्र मित्तल, पीएमओ डॉ. नरेश राणा और डॉ. प्रशांत चौधरी, सीपीआरओ महेंद्र भंडारी, पीआरओ जसवंत रावत, प्रशासनिक अधिकारी दीपक राणा मौजूद थे।

बता दें, रविवार को एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गयी थी| सूचना मिलते ही पुलिस, एम्बुलेंस व दमकल कर्मी मोके पर पहुंचे और बस में फसे लोगों को रेस्क्यू किया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सीएम धामी ने नीति आयोग की बैठक में उत्तराखंड के लिए अलग विकास मॉडल का रखा प्रस्ताव

देहरादून: सीएम धामी अपने दिल्ली दौरे में है I इस दौरान वह उत्तराखंड के विकास के लिए अनेकों प्रस्ताव केंद्र के सामने रखेंगे I जिसके तहत आज सीएम धामी ने नीति आयोग की बैठक में उत्तराखंड के लिए अलग विकास मॉडल का प्रस्ताव केंद्र के सामने रखा I प्रधानमंत्री नरेंद्र […]

You May Like

error: Content is protected !!