डीजीपी अशोक कुमार का राज्य में भू-माफियाओं के खिलाफ बड़ा एक्शन, गुण्डा एक्ट के अन्तर्गत जिला बदर करने के दिए निर्देश

MediaIndiaLive 1

देहरादून: प्रदेश के डीजीपी अशोक कुमार ने राज्य में सरकारी-निजी भूमि व भवनों पर अवैध कब्जा करने वाले भू-माफियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने का निर्णय लिया हैI इसको लेकर उन्होंने सभी जनपद प्रभारियों को, भू-माफियों को चिन्हित कर उन पर गैगस्टर एक्ट समेत सम्बंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करने के निर्देश दिए हैंI

डीजीपी ने भू- माफियों के विरूद्ध बड़ा एक्शन लेते हुए कहा है कि, सरकारी व निजी भूमि व भवनों पर अवैध कब्जा करने वाले भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने समस्त जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया है कि ऐसे भूमाफियाओं को चिन्हित कर उनके विरूद्ध अभियोग पंजीकृत करते हुए गुण्डा एक्ट के अन्तर्गत जिला बदर करने, गैगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से अर्जित की गयी सम्पत्ति का अधिग्रहण करने तथा इनकी हिस्ट्रीसीट खोले जाने एवं इनके लाईसेन्सी शस्त्रों को भी निरस्त करने की कार्यवाही कि जाए ।

साथ ही चिन्हित भू-माफियाओं का थाना, जनपद तथा परिक्षेत्र स्तर पर रजिस्टर (डेटाबेस) तैयार कर उसे अध्यावधिक रखने एवं अन्य जनपदीय प्रभारियों से समन्वय स्थापित कर इनके विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही करते हुए, की गई कार्यवाही की मासिक सूचना नियमित रूप से पुलिस मुख्यालय को उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं।

डीजीपी ने ऐसे भू-माफियाओं के विरूद्ध निजी सम्पत्ति के सम्बन्ध में जनता द्वारा की गयी शिकायत पर तत्काल अभियोग पंजीकृत करने तथा सरकारी एवं लावारिस भूमि, नदी, सार्वजनिक सड़क आदि के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभाग को सूचित करने के साथ ही जनपदीय पुलिस प्रभारियों को जिला मजिस्ट्रेट से समन्वय स्थापित कर तत्काल प्रथम सूचना दर्ज कराकर विधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

One thought on “डीजीपी अशोक कुमार का राज्य में भू-माफियाओं के खिलाफ बड़ा एक्शन, गुण्डा एक्ट के अन्तर्गत जिला बदर करने के दिए निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

‘अमृत रत्न’ कार्यक्रम में बोले सीएम धामी 2025 तक उत्तराखण्ड को बनाएंगे हर क्षेत्र में आदर्श राज्य

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को नई दिल्ली स्थित होटल ताज पैलेस, में न्यूज़ 18 द्वारा आयोजित ‘अमृत रत्न’ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य के विभिन्न विषयों पर अपने विचार रखे। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय नेतृत्व और उत्तराखण्ड की […]

You May Like

error: Content is protected !!