उत्तराखंड के शिवम नेगी और सोवेंद्र सिंह भारतीय ब्लाइंड फुटबॉल टीम के साथ हुए मेक्सिको रवाना

MediaIndiaLive

देहरादून: शनिवार को भारतीय ब्लाइंड फुटबॉल टीम केरल के कोच्चि से वर्ल्ड ग्रैंड प्री में भाग लेने के लिए मेक्सिको रवाना हो हुई।

भारतीय ब्लाइंड फुटबॉल टीम पिछले एक महीने से कोच्चि के गम्मा फुटबॉल मैदान में भारतीय खेल प्राधिकरण व पैरा ओलंपिक कमेटी ऑफ इंडिया के संयोजन में मुख्य कोच सुनील जे मैथ्यू के निर्देशन में ट्रेनिंग कर रही थी।

इस प्रतियोगिता में भारतीय टीम ग्रुप बी में है, ग्रुप में ब्राजील और मैक्सिको भी है। भारतीय टीम का पहला मुकाबला मैक्सिको से दो अगस्त को होगा। प्रतियोगिता में अर्जेंटीना, कोस्टारिका और जापान भी हिस्सा ले रहे है। प्रतियोगिता की विजेता टीम 2023 में बरमिंघम इंग्लैंड में ब्लाइंड फुटबॉल की वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करेगी।

टीम में दो खिलाड़ी शिवम सिंह नेगी और सोवेंद्र सिंह उत्तराखंड से हैं। इसके अलावा टीम में प्रदीप पटेल (दिल्ली), क्लिंगसन डी मारक, गैब्रियल नोंगरूम (मेघालय), विष्णु वघेला (गुजरात), धर्मा राम देवासी (राजस्थान) भी शामिल हैं। गोलकीपर सुजीथ पीएस (केरल) और प्रफुल कुमार (मध्य प्रदेश) हैं। पैरा कोच प्रेम कुमार ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सुरक्षाबलों व आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी हुआ ढेर, तीन जवान घायल

देहरादून: जम्मू-कश्मीर के बारामुला में सुरक्षाबलों व आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। अन्य आतंकियों की तलाश अभी जारी है। ऑपरेशन के दौरान सेना के दो और एक पुलिसकर्मी घायल हो गये हैं। उन्हें उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया […]

You May Like

error: Content is protected !!