एक दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंचे सीजेआई एनवी रमण, कहा: कंगारू कोर्ट चला रही है मीडिया

MediaIndiaLive

देहरादून: सीजेआई एनवी रमण शनिवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंचे। यहां एक कार्यक्रम में उन्होंने लोगों को संबोधित किया| इस दौरान मुख्य न्यायाधीश ने मीडिया को आड़े हाथों लेते हुए कहा, हम देख रहे हैं कि मीडिया कंगारू कोर्ट चला रहे हैं। इसके चलते कई बार तो अनुभवी न्यायाधीशों को भी सही और गलत का फैसला करना मुश्किल हो जाता है।

सीजेआई ने कहा, कई न्यायिक मुद्दों पर गलत सूचना और एजेंडा चलाना लोकतंत्र के लिए हानिकारक साबित हो रहा है। हम अपनी जिम्मेदारियों से भाग नहीं सकते। यह प्रवृत्ति हमें दो कदम पीछे ले जा रही है। प्रिंट मीडिया में अभी भी कुछ हद तक जवाबदेही है, लेकिन इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की कोई जवाबदेही नहीं बची है। 

उन्होंने कहा कि न्यायाधीश सामाजिक वास्तविकताओं से आंखे नहीं मूंद सकते हैं। न्यायाधीशों को समाज को बचाने और संघर्षों को टालने के लिए ज्यादा दबाव वाले मामलों को प्राथमिकता देना होगा|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, बीएसएफ ने की फायरिंग

देहरादून: जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की नापाक हरकत जारी है। शुक्रवार की रात 9:40 बजे बीएसएफ के जवानों ने कनाचक इलाके में पाकिस्तान की ओर से एक चमकती रोशनी को आता देख फायरिंग शुरु कर दी।  एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि […]

You May Like

error: Content is protected !!