केजरीवाल का वादा, गुजरात में सरकार बनने पर हर परिवार को मिलेगी 300 यूनिट मुफ्त बिजली

MediaIndiaLive

देहरादून: विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को गुजरात में पहली गारंटी के रूप में वादा किया कि यदि राज्य में उनकी पार्टी की सरकार बनाती है तो हर परिवार को हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी। साथ ही पुराने सभी बिल माफ कर दिए जाएंगे।

जिसके बाद एक ट्वीट के जरिए केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में दो महीने का बिजली बिल आता है। 300 यूनिट प्रति माह के हिसाब से 2 महीने के बिल में 600 यूनिट फ्री मिलेगा।

अरविंद केजरीवाल ने मुफ्त बिजली को एक जादू बताते हुए कहा कि यह जादू सिर्फ उन्हें ही आता है। यदि कोई ऐसा वादा करता है तो लोग भरोसा ना करें।

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि उनकी पार्टी की सरकार बनती है तो दिल्ली और पंजाब की तरह उनकी सरकार गुजरात में भी मुफ्त बिजली देगी और 24 घंटे बिजली दी जाएगी। 31 दिसंबर 2021 तक के सभी पुराने लंबित बिल माफ कर दिए जाएंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से मुफ्त सुविधाओं को ‘रेवड़ी कल्चर’ बताए जाने पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह रेवड़ी नहीं प्रसाद है। जनता को मुफ्त में सुविधाएं देने को भगवान का प्रसाद कहते हैं और अपने दोस्तों के लोन माफ कर देना पाप है।

उन्होंने यह भी कहा कि हिमाचल प्रदेश में बीजेपी ने सवा सौ यूनिट बिजली मुफ्त की है, पानी मुफ्त कर दिया है, बस में आधा किराया लेंगे। पश्चिम बंगाल में अमित शाह ने 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा किया था। आखिर गुजरात से क्या दुश्मनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग सहित 4 जिलों में जारी किया ऑरेंज अलर्ट

देहरादून: मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में उत्तराखंड के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं कई जिलों में 24 जुलाई को भारी बारिश का येलो अलर्ट रहेगा। उसके बाद बारिश में कमी आने की संभावना है। मौसम विभाग के […]

You May Like

error: Content is protected !!