अब बाजार में मिल सकेंगे पहाड़ के प्रसिद्ध फल बेडू से बने जूस,जैम और चटनी

MediaIndiaLive

पिथौरागढ़: जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान के निर्देशन में कृषि विभाग, उद्यान विभाग एवं एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना के अधिकारियों व कर्मचारियों ने संयुक्त प्रयासों से स्थानीय फल बेड़ू जिसे पहाड़ी अंजीर भी कहा जाता है, से जैम, चटनी एवं जूस तैयार किया हैI जिलापंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा एवं जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने बेड़ू से बने जैम, चटनी एवं जूस उत्पादों को विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में लांच किया | बेडू से तैयार सभी उत्पादों की मार्केटिंग हिलांस के माध्यम से की जायेगी। ये उत्पाद ऑर्गेनिक उत्पाद हैंI

बता दें कि बेड़ू फल पर्वतीय क्षेत्रों के जंगलों, बंजर भूमि तथा खेतों में आसानी से अधिकांशतया पाया जाता है। बेड़ू फल के सदुपयोग को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने इसे पहाड़ी अंजीर नाम देते हुए इस फल से खाद्य व पेय उत्पाद तैयार करने के लिए सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया था | जिसके फलस्वरूप सम्बन्धित विभागों ने संयुक्त प्रयासों से बेड़ू फल के प्रसंस्करण पर काम करना शुरू किया तथा बेड़ू फल से जैम, चटनी व जूस तैयार किया! जिलाधिकारी ने कहा कि इसका कॉमर्शियल प्रोडक्शन शीघ्र ही प्रारम्भ किया जायेगाI इस पर वर्कआउट किया जा रहा हैI इसका बेनिफिट रेशियो निकालते हुए कॉमर्शियल प्रोडक्शन शीघ्र प्रारम्भ किया जायेगाI बेड़ू फल से अन्य खाद्य उत्पादों को भी तैयार करने के प्रयास जारी हैंI

बेड़ू फल की विशेषताओं पर प्रकाश डालें तो यह फल औषधीय गुणों से भरपूर फल है। इसमें विटामिन सी, प्रोटीन, फारफोरस, पोटेशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम, आयरन आदि पोषक तत्व पाये जाते हैं! शोधकर्ताओं के अनुसार यह फल फेफड़ो एवं बलैन्डर से सम्बन्धित बीमारियों के लिये लाभदायक पाया गया है! यह फल त्वचा सम्बन्धी रोगों एव संक्रमण को रोकने में भी लाभप्रद पाया गया है!

इस अवसर पर सीडीओ अनुराधा पाल, पीडी डीआरडीए आशीष पुनेठा,जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, मुख्य कृषि अधिकारी रितू टम्टा, आजीविका से कुलदीप बिष्ट आदि उपस्थित थे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मथुरा की अनाज मंडी में लगी भीषण आग, हजारों कुंतल अनाज जलकर राख

देहरादून: बुधवार की सुबह को मथुरा की अनाज मंडी में भीषण आग लग गई। आग मंडी के नीलामी चबूतरा में लगी, जिसमें किसानों से खरीदा गया हजारों कुंतल अनाज रखा हुआ था। कुछ ही पलों में आग ने भयंकर रूप ले लिया। विकराल लपटों को देखकर मंडी परिसर में अफरातफरी मच […]

You May Like

error: Content is protected !!