एसपी ट्रैफिक अक्षय कोंडे के निर्देश पर सवारी वाहनों के विरुद्ध यातायात पुलिस का कड़ा अभियान

MediaIndiaLive

देहरादून: एसपी ट्रैफिक अक्षय कोंडे ने देहरादून शहर के मध्य सवारी वाहनों को निर्धारित स्टॉपेज पर ही वाहन खड़े करने को लेकर यातायात पुलस को अभियान चलाने के निर्देश दिए थे I जिसके चलते यातायात पुलिस ने सख्त अभियान चलाया I अभियान के तहत पुलिस ने निर्धारित स्थान के अलावा अन्य स्थान पर सवारी बैठाने या उतारने वाले वाहनों पर क्लैम्प की कार्यवाही कर चालान काटेI

एसपी ट्रैफिक के निर्देशों के बाद शुक्रवार को निर्धारित स्टॉपेज पर वाहन न खड़े करने के उल्लंघन पर यातायात पुलिस ने 14 सीटी बसों, 55 विक्रम-ऑटो रिक्शा और ई रिक्शा चालकों के विरुद्ध क्लैम्प की कार्यवाही की।

ट्रैफिक पुलिस के अनुसार शहर के अन्दर विभिन्न सवारी वाहनों द्वारा जैसे सिटी बस, विक्रमऑटो,मैजिक ई-रिक्शा आदि द्वारा निर्धारित स्थान से हटकर विभिन्न मार्गों पर कहीं भी रूक-रूक कर सवारियों को बैठाने व उतारने से निरंतर यातायात अवरुद्ध हो रहा था।

दूसरी ओर यात्रा सीजन अपने चरम सीमा पर चल रहा है, ऐसी स्थिति में शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ तथा सुगम बनाए रखने को लेकर एसपी ट्रैफिक अक्षय कोंडे, के निर्देश पर शहर के अन्दर सवारी वाहनों के निर्धारित स्टॉपेज के अलावा अन्यत्र खड़े पाये जाने के विरूद्ध क्लैम्प की कार्यवाही कर चालन किये गएI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सोनिया और राहुल गांधी को ईडी द्वारा नोटिस के खिलाफ कांग्रेस करेगी प्रदर्शन

देहरादून: नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी द्वारा सोनिया गांधी और राहुल गांधी को तलब करने के खिलाफ कांग्रेस रविवार को कड़ा विरोध जताएगी। इस मुद्दे पर पार्टी 12 जून को देशभर में प्रेस कान्फ्रेंस करेगी। मनी लांड्रिंग में पूछताछ के लिए ईडी ने राहुल को 13 जून और सोनिया गांधी को […]

You May Like

error: Content is protected !!