स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारियों की मांगों पर समीक्षा कर, करें त्वरित कार्यवाही: राधा रतूड़ी

MediaIndiaLive

देहरादून: अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में शुक्रवार को आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर सचिवालय में बैठक हुयीI इस दौरान आजादी के अमृत महोत्सव के पावन काल के तहत उत्तराखण्ड राज्य के स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकायों की विभिन्न मांगो के संबंध में विचार विमर्श किया गया ।

अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की ने बैठक में शामिल प्रतिभागियों को आजादी के अमृत महोत्सव की शुभकामनायें देते हुए धिकारियों को निर्देश दिये कि, स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारियों के विभिन्न प्रकरणों के संबंध में संबंधित विभाग द्वारा समीक्षा कर त्वरित कार्यवाही करेंI । उन्होंने शहरी विकास विभाग को स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों की स्मृति में सड़कों, चौराहों एवं द्वारों का नामकरण एवं शिलापट्ट स्थापित किये जाने संबंधी लंबित प्रकरणों को शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने निर्देश दिए । बैठक में विभिन्न जनपदों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी के उत्तराधिकारियों से संबंधित विभिन्न प्रकरणों के त्वरित एवं नियमानुसार निस्तारण करें I यह भी कहा कि प्रत्येक तहसील में एक नोडल अधिकारी नामित किया जाय तथा उनके नाम एवं मोबाईल नम्बर की सूचना अविलम्ब शासन को उपलब्ध करायी जाय, वहीं यदि किसी कार्यक्रम या समारोह में स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी अथवा उनकी पत्नी अथवा विधवा पत्नी को आमंत्रित किया जाता है तो उन्हें यथोचित सत्कार एवं सम्मान प्रदान किये जाने के जिलाधिकारियों को निर्देश दिये।

बैठक में प्रतिभाग कर रहे स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों ने राजकीय सेवा में स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों का क्षैतिज आरक्षण बढ़ाये जाने, सम्मान पेंशन की धनराशि में वृद्धि किये जाने, राज्य के चिकित्सालयों में स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों हेतु चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा के विस्तार के संबंध में विभिन्न प्रत्यावेदनों के माध्यम से सुझाव दिए जाने पर अपर मुख्य सचिव ने आश्वासन दिया कि प्राप्त सुझावों पर परीक्षण कराते हुए आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

बैठक में अरविन्द सिंह ह्यांकी , सचिव, परिवहन, विनोद कुमार सुमन, सचिव, राज्य सम्पत्ति/शहरी विकास विभाग, रिद्धिम अग्रवाल, अपर सचिव, गृह विभाग, सुश्री दीप्ति सिंह, अपर सचिव, विद्यालयी शिक्षा, अरविन्द सिंह पांगती, संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य/चिकित्सा शिक्षा, श्याम सिंह चौहान, संयुक्त सचिव, कार्मिक एवं सतर्कता, अखिलेश मिश्रा, उप सचिव, गृह, ध्रुव मोहन सिंह राणा, उप सचिव, पेयजल, ज्योतिर्मय त्रिपाठी, अनु सचिव, गृह विभाग, उत्तराखण्ड शासन द्वारा प्रतिभाग कियाI

वहीं उत्तराखण्ड स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारीगणों से संबंधित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि के रूप में संदीप शास्त्री, मुकेश नारायण शर्मा, डॉ. एम.आर. सकलानी, सुश्री अनुराधा साहनी, अवधेश पंत, शंशाक गुप्ता, सुरेन्द्र कुमार सैनी, जितेन्द्र रघुवंशी, कैलाश चन्द्र जोशी ,विनय कुमार, महिपाल सिंह रावत, गोवर्धन प्रसाद शर्मा, मयक शर्मा, भद्रसेन नेगी ने बैठक में प्रतिभाग किया।

, जिसमें कि परिवहन निगम की बसों में ऑनलाइन टिकट बुक किये जाने की व्यवस्था की एक सप्ताह के भीतर पूर्ण किये जाने एवं अन्य प्रकरणों पर प्रस्ताव प्राप्त होने पर यथाशीघ्र कार्यवाही किये जाने का सचिव, परिवहन विभाग की ओर से आश्वासन दिया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

देहरादून की लीची की अलग पहचान, यह पहचान बनी रहनी चाहिए: सीएम धामी

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास परिसर स्थित लीची के पेड़ों से लीची तोड़ने की व्यवस्था का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि देहरादून की लीची की अलग पहचान रही है। देहरादून की यह पहचान बनी रहे इसके लिये उन्होंने अधिक से अधिक लीची के पेड़ लगाए […]

You May Like

error: Content is protected !!