धर्म की राजनीति करती है भाजपा: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले

MediaIndiaLive

देहरादून: महाराष्ट्र के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने भाजपा पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा जाति आधारित जनगणना नहीं करना चाहती है क्योंकि वह धर्म की राजनीति करती है।

महाराष्ट्र के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने जाति आधारित जनगणना न कराने को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की भूमिका स्पष्ट है कि जाति आधारित जनगणना होनी चाहिए क्योंकि इससे कई मुद्दों को सुलझाने में मदद मिलेगी। लेकिन भाजपा जाति के आधार पर जनगणना नहीं करना चाहती क्योंकि वह धर्म के आधार पर राजनीति करती है| 

बता दें, देश में इन दिनों जाति आधारित जनगणना को लेकर बहस छिड़ी हुई है। इसकी शुरुआत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा जाति आधारित जनगणना कराने के एलान से हुई है।

शुक्रवार को हुई सर्वदलीय बैठक में सभी दल के नेता जाति आधारित जनगणना कराने पर सहमत हो गए। जनगणना कराने के साथ ही आर्थिक सर्वेक्षण भी कराया जाएगा। माना जा रहा है कि इसमें करीब नौ महीने का समय लग सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भाजपा ने लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के लिए जारी की अपने उम्मीदवारों की सूची

देहरादून: देश में उपचुनाव के चलते राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। सभी पार्टियों ने चुनाव के लिए कमर कस ली है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। सूची के अनुसार, पार्टी ने घनश्याम लोधी और […]

You May Like

error: Content is protected !!