देहरादून: पड़ोसी व्यपारियों से परेशान होकर युवक ने की आत्महत्या I हनुमान चौक के निकट पीपल मंडी के एक व्यापारी ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी । यह कदम उठाने से पहले व्यापारी ने एक वीडियो साझा करते हुए तीन अन्य व्यापारियों पर उत्पीडऩ का आरोप लगाया।
विनोद कुमार गुप्ता पीपल मंडी में राशन के व्यापारी हैं। उनका बेटा शिवम गुप्ता भी उनके साथ राशन की दुकान चलाता था। मंगलवार को शिवम डिफेंस कालोनी से गुजर रही रेलवे लाइन पर पहुंचा। वहां उसने एक वीडियो बनाया। वीडियो में शिवम ने पड़ोसी दुकानदारों पर धमकाने और दुकान पर जबरदस्ती कब्जा करने की कोशिश करने का आरोप लगाया। यह वीडियो शिवम ने अपने परिचितों को भेजा।
वीडियो शेयर करने के बाद उसके ट्रेन से कटने की सूचना स्वजन को मिली। पीपलमंडी में खबर पहुंची तो पड़ोसी व्यापारियों की इस हरकत पर अन्य व्यापारी आक्रोशित हो गए। उत्पीडऩ के आरोपित व्यापारियों को क्षेत्र के अन्य व्यापारियों ने पीट दिया। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली। इस बीच बड़ी संख्या में व्यापारी शहर कोतवाली पहुंच गए। यहां उन्होंने आरोपितों पर कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। जिसपर पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर व्यापारियों को शांत कराया।
whyride
Rulet pin up azerbaijan qazanmagin sirleri: strategiya ve bahis meslehetleri
pioneergun.com