#देखें_वीडियो | अतीक अहमद (Atiq Ahmed) को भारत रत्न देने की मांग करने वाले कांग्रेस नेता को पार्टी से निकाल दिया गया है, जबकि विवादित बयान देने के कारण उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
#WATCH_VIDEO | Expelled Congress leader arrested for demanding Bharat Ratna to Atiq Ahmed
प्रयागराज: अतीक अहमद (Atiq Ahmed) को शहीद बताते हुए उसे भारत रत्न दिए जाने की मांग करने वाले कांग्रेस (Congress) पार्षद उम्मीदवार राजकुमार उर्फ रज्जू भैया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं 6 सालों के लिए उसे पार्टी से निकाला गया है. हालांकि सिंबल जारी होने की वजह से कांग्रेस का चुनाव निशान उसी के पास रहेगा. इधर कांग्रेस पार्टी अब इस सीट पर किसी निर्दलीय उम्मीदवार को समर्थन देगी. नगर निगम के वार्ड 43 के कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार ने विवादित बयान दिया था. बयान सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कांग्रेस प्रत्याशी को गिरफ्तार किया है.
राजकुमार उर्फ रज्जू भैया ने बयान में कहा था कि अतीक अहमद की हत्या कराई गई है, वह शहीद हुआ है और उसे भारत रत्न दिया जाना चाहिए. उसने कहा था कि मुख्य मंत्री आदित्यनाथ को इस्तीफा दे देना चाहिए. राजकुमार उर्फ रज्जू भैया ने कहा था, “अतीक अहमद ने शहादत पाई है, लिहाजा उनके शव पर तिरंगा रखा जाना चाहिए था. मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण मिल सकता है तो फिर अतीक अहमद को भारत रत्न क्यों नहीं मिलना चाहिए?”
कांग्रेस के पुराने नेता रहे, अब पार्टी ने निकाल दिया बाहर
राजकुमार सिंह उर्फ रज्जू भैया कांग्रेस पार्टी के पुराने नेता रहे हैं. इस बार निकाय चुनाव में नगर निगम के वार्ड नंबर 43 साउथ मलाका से कांग्रेस के उम्मीदवार भी थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें निष्कासित कर दिया है. चूंकि उन्हें पार्टी सिंबल मिल गया था, ऐसे में अब वे इसी निशान से चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस इस सीट पर अब किसी और निर्दलीय उम्मीदवार को अपना समर्थन दे सकती है. रज्जू भैया पहले भी पार्षद का चुनाव लड़ चुके हैं. कांग्रेस उम्मीदवार का यह विवादित बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
कब्र के पास रखा तिरंगा और बताया था शहीद
पुलिस का कहना है कि आरोपी राजकुमार ने विवादित बयानबाजी के पहले अतीक की कब्र के पास जाकर तिरंगा रखा, सलामी दी और उसे शहीद बताया था. राजकुमार का कहना था कि वह अतीक को शहीद का दर्जा दिलाएगा.
Id like to thank you for the efforts you have put in penning this site. Im hoping to see the same high-grade blog posts by you in the future as well. In fact, your creative writing abilities has inspired me to get my own site now 😉