#हादसा | जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें 10 लोग सवार थे, 7 लोगों के मरने की आशंका है।
Horrific road accident in Kishtwar of Jammu and Kashmir, car fell into the ditch, 7 people died, many injured
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में एक भीषण सड़का हादसे की खबर है। खबरों के मुताबिक, एक वाहन के सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने से कम से कम 7 लोगों के मारे जाने की आशंका है। अधिकारियों ने बताया कि हादसा दच्चन इलाके में डांगदुरु बिजली परियोजना स्थल के पास सुबह करीब 8.35 बजे हुई। उन्होंने कहा कि बचाव अभियान जारी है।
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने जानकारी दी है कि अभी-अभी डीसी किश्तवाड़ डॉ. देवांश यादव से डांगदुरु बांध स्थल पर हुए दुर्भाग्यपूर्ण सड़क हादसे के बारे में बात की। घटना में 7 लोगों की मौत और 1 गंभीर रूप से घायल हुआ। घायलों को आवश्यकता के अनुसार जिला अस्पताल किश्तवाड़ या जीएमसी डोडा में स्थानांतरित किया जा रहा है। जरूरत के मुताबिक हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी।




