‘अतीक के हत्यारों का भी ना हो जाए एनकाउंटर, ताकि राज दफन हो जाए’ – मुख्तार अंसारी के भाई सांसद अफजाल

MediaIndiaLive 1

Mukhtar Ansari’s brother Afzal made a big statement on the murder of Atiq Ahmed, … there should be no encounter?

Mukhtar Ansari’s brother Afzal made a big statement on the murder of Atiq Ahmed, … there should be no encounter?
Mukhtar Ansari’s brother Afzal made a big statement on the murder of Atiq Ahmed, … there should be no encounter?

सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि अगर देश में कानून का राज है और उत्तर प्रदेश में उत्तम कानून व्यवस्था है और हमारी भाषा है कि ठोक दो, मिट्टी में मिला देंगे तो यही सब होगा।

Mukhtar Ansari’s brother Afzal made a big statement on the murder of Atiq Ahmed, … there should be no encounter?

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शनिवार को माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की सरेआम पुलिस के सामने की गई हत्या की की चारों तरफ निंदा हो रही है। इस बीच माफिया मुख्तार अंसारी के भाई और बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी का इस घटना पर बयान आया है। उन्होंने यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए बिना नाम लिए सीएम योगी पर निशाना साधा। अफजाल अंसारी ने पूछा कि शनिवार की घटना के बाद तंत्र पर लोगों का विश्वास बना रहेगा ?

सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि अगर देश में कानून का राज है और उत्तर प्रदेश में उत्तम कानून व्यवस्था है और हमारी भाषा है कि ठोक दो, मिट्टी में मिला देंगे तो यही सब होगा। कहीं ऐसा ना हो कि इस घटना की जांच किसी एजेंसी को दी जाए, और सच आने से पहले, अतीक के हत्यारों का भी एनकाउंटर हो जाए ताकि असली राज दफन हो जाए।

जेल में बंद मुख्तार अंसारी की सुरक्षा के सवाल पर अफजाल अंसारी ने कहा कि साजिश एक जगह पर नही हो रही है। जिनके हाथ खुले छोड़ दिए है वह करते हैं, जो उनके ऊपर बैठा है, वो उनको शाबाशी देता है।

अतीक और अशरफ की कैसे हत्या हुई?

यूपी के प्रयागराज में शनिवार रात को अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पूरा मामला प्रयागराज के मेडिकल कॉलेज के पास हुआ। अतीक और अशरफ को मेडिकल कॉलेज लेकर आया गया था। यहीं पर उनकी हत्या कर दी गई।

उमेश पाल हत्याकांड में अतीक और उसके भाई अशरफ चार दिन की पुलिस कस्टडी में थे। शनिवार को तीसरे दिन धूमनगंज थाने के लॉकअप में बंद अतीक और अशरफ से एटीएस ने हथियार तस्करी की बाबत पूछताछ की थी। रात लगभग साढ़े दस बजे जब दोनों को रूटीन मेडिकल चेकअप के लिए कॉल्विन अस्पताल ले जाया जा रहा था, तभी तीन लोग बाइक से आए और ताबड़तोड़ फायरिंग कर अतीक और अशरफ को मौत के घाट उतार दिया।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हादसा | हैदराबाद: आग लगने से एक ही परिवार के तीन लोग जिंदा जले, मौत

Hyderabad, three people of the same family burnt alive due to fire
Big accident in Hyderabad, three people of the same family burnt alive due to fire

You May Like

error: Content is protected !!